- तकनीकी संस्थानों के प्राचार्य जिला के उद्योग संघों से मिलकर तैयार करे रोजगार के अवसर बढ़ाने की कार्य योजना
#यमुनानगर_हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि यमुनानगर जैसे औद्योगिक जिला में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जिला के ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ऐसे कोर्सो की पहचान करें जिनकी स्थानीय उद्योगों में अधिक मांग है और इसके लिए जिला के उद्योग संघों के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करें।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय में कौशल विकास एजैंसी की पहली मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों व उद्योग संघों के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं के कैाशल विकास के लिए जिले में बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल एवम औद्योगिक मांग के अनुसार ट्रेनिंग दिलवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि बहुतकनीकी संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी देखा जा सकता है कि वहां पर यदि कोई सरकारी भवन उपलब्ध है और जो अभी प्रयोग में नही है उस स्थान का चयन करके वहां पर भी ट्रेनिंग दिलवाई जा सकती है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट व लोक विद्या के अंतर्गत मधु मक्खी पालन व पोलर ग्रेन तथा मशरूम फार्मिंग की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ हरियाणा कौशल विकास मिशन के आर. पी. एल तथा अप्रैंटिसशिप प्रोग्राम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
प्रधानचार्य व जिला समन्वयक अधिकारी,हरियाणा कौशल विकास मिशन तथा अन्य अधिकारियों ने उपायुक्त के निर्देशानुसार मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया व जगाधरी इंडस्ट्रियल एरिया में विजिट किया। इस मौके पर हरियाणा कौशल विकास के जिला समन्वयक अधिकारी अनिल ढुल ने विस्तार से एजेंसी व ट्रेनिंग की रूपरेखा के बारे में बताया एवं इंडस्ट्रियल प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। उपायुक्त ने बताया कि कमेटी गठित कर जिन बिंदुओं बारे आवश्यक मार्गदर्शन लिया है उसके अनुसार कार्य किया जायेगा।
मीटींग में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहुजा,एस डी एम दर्शन लाल बिश्नोई, बिलासपुर के एस डी एम बी बी कौशिक, रादौर के एसडीएम सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक बीबीयान, सीएमजीजीए अकांक्षा सांगवान, जिला कौशल विकास एजैंसी के सभी सदस्य ,प्रधानाचार्य आईटीआई, मनीष शर्मा, अजयवीर, प्रवीन वर्मा, इंडस्टीयल एसोसिएशन से पवन सोनी, ललित कुमार, व भयाना जी के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
.
#YamunanagarHulchul, #Yamunanagar_Hulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, Hulchul, यमुनानगर हलचल, Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/ Yamunanagar