Yamunanagar : सोलर पम्प पर 75 प्रतिशत अनुदान, अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में करें संपर्क

adc yamunanagar, additional deputy commissioner yamunanagar, adc-yamunanagar, yamunanagar hulchul, #YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, #Yamunanagar, #यमुनानगर, Yamunanagar News, Yamunanagar City News,

#यमुनानगर_हलचल। अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने बताया कि प्रधानमंत्राी किसान उर्जा सुरक्षा एंव उत्थान महाअभियान के अन्र्तगत प्रदेश के सभी किसान भाईयों को सोलर पम्प लगाने पर 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के 50000 किसानो को 3 हार्स पावर से 10 हार्स पावर तक की क्षमता वाले सौलर पम्प लगाने का लाभ प्रदान किया जायेगा।  प्रथम चरण मे इस वर्ष 15000 सोलर पम्प लगाने के लिए आवेदन आमंित्रत किये जा रहे है। सौर उर्जा पम्प से दिन के समय पर्याप्त सिंचाई की जा सकती है व बिजली के बिल से छुटकारा मिल सकेगा तथा पंर्यावरण के अनुरूप मे प्रदुषण रहित बिजली का प्रयोग हो पायेगा। सौर उर्जा पम्प के पहले 5 साल तक के रखरखाव का कोई खर्चा नही होगा तथा बार-बार बिजली कट लगने पर निजात मिलेगी। सौर उर्जा पम्प लगाने का खर्च बहुत कम होगा। इसलिए उन्होनें सभी किसान भाईयों से अपील है कि वह अपने खेतो मे सौर उर्जा पम्प लगवायें। इसके लिए वह सरल हरियाणा वैबसाईट पर आनॅलाईन आवेदन कर सकते है। जिन किसान भाईयों द्वारा पहले से ही आवेदन किया हुआ है वह अपना लाभ प्राप्तकर्ता हिस्सा कार्यालय मे जमा करवायें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, कमरा नं0 212, जिला सचिवालय, यमुनानगर में व मोबाईल नं0 9896038960 पर सम्पर्क कर सकते है।


.
#YamunanagarHulchul, #Yamunanagar_Hulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, Hulchul, यमुनानगर हलचल, Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/ Yamunanagar

Previous articleYamunanagar : स्थानीय उद्योगों में उपलब्ध रोजगार की मांग के अनुरूप तैयार करे कौशल विकास कोर्स – उपायुक्त 
Next articleYamunanagar : पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल पहुंचे गांव शेरगढ़