Home जिले के समाचार अमर शहीद असीत भट्टाचार्य का बलिदान दिवस मनाया

अमर शहीद असीत भट्टाचार्य का बलिदान दिवस मनाया

0

यमुनानगर (रादौर)। हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की ओर से इंकलाब मंदिर गुमथला में अमर शहीद असीत भट्टाचार्य का बलिदान दिवस मनाया गया। ग्रामीणों ने प्रदेशाध्यक्ष वरयाम सिंह के नेतृत्व में शहीद असीत भट्टाचार्य के चित्र पर फुलमालाएं अर्पित कर अपनी श्रंद्धाजलि भेंट की। इस अवसर पर वरयामसिंह ने बताया कि अंग्रेजों के नाश के लिए शस्त्र खरीदने के लिए 13 मार्च 1933 को हबीबगंज में हुई डाक डकैती तथा हत्या के अन्य मामले केे  सिलसिले में गिरफ्तार किए गए परमवीर बलिदानी असीत भट्टाचार्य को आज के दिन 2 जुलाई 1934 का सिल्हट जेल में फांसी दी गई थी। वरयाम सिंह ने कहा कि हमें ऐसे वीरों को कभी नहीं भूलना चाहिए। ऐसे बलिदान हुए वीरों को याद रखना चाहिए। ताकि आने वाली पीढियों को इन वीरों की शहादतों से प्रेरणा मिल सके। हिंदूस्तान का हर इंसान अंग्रेजी हुकुमत की ज्यादतियों से परेशान हो चुका था। उनका हमारे साथ जानवरों जैसा सलूक था। अंग्रेज हमारी संस्कृति, सोच, विचारों और आजादी के दुश्मन हो चुके थे। हालात ऐसे हो चुके थे जिसमें विद्रोह होना जरूरी था।