Home जिले के समाचार समाज को आगे बढाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और नशे से दूर रखना जरूरी : पोटली

समाज को आगे बढाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और नशे से दूर रखना जरूरी : पोटली

0
समाज को आगे बढाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और नशे से दूर रखना जरूरी : पोटली
रादौर में नवनियुक्त पदाधिकारियों को फुलमालाएं पहनाकर सम्मानित करते ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली।

यमुनानगर (रादौर)। गांव औरंगाबाद में हरियाणा वाल्मीकि महासभा की ओर से शुक्रवार को  समाज की एक बैठक का आयोजन करवाया गया। बैठक की जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक उपप्रधान मनोज नाहरपुर ने की। बैठक में कर्मवीर पोटली मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर गांव औरंगाबाद की शाखा का गठन किया गया। जिसमें शाखा प्रधान सुखविन्द्र को नियुक्त किया गया। दीपु को उपप्रधान, पवन कुमार को सचिव, केतन सहसचिव, जितेन्द्र को कोषाध्यक्ष, निर्मल कुमार को मीडिया प्रभारी, जगजीवन व बलजीत को शाखा का मुख्य सलाहाकर, कार्यक कारिणी सदस्य चन्द्रपाल, राजीव, सत्यवान, सागर, राजेश कुमार बनाए गए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने हमें रामायण दी है और हमें श्रीराम जी के बारे में बताया। भगवान वाल्मीकि जी के हाथ में कलम से हमें शिक्षा मिलती है कि वाल्मीकि समाज के हर बच्चे के हाथ में कलम हो ताकि यह समाज शिक्षित हो सके। समाज को आगे बढाने के लिए हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी होगी और अपने बच्चों को नशे से दूर रखना होगा। तभी समाज आगे बढ सकता है। इस अवसर पर मनीष कुमार, कर्म सिंह खुर्दबन, कश्मीरीलाल, रिंकू ठसका आदि मौजूद थे।