Home स्कूल | कॉलेज देहरादून में आयोजित सर्वे कैंप में शामिल हुए जेएमआईईटीआई इंजि कॉलेज के विद्यार्थी

देहरादून में आयोजित सर्वे कैंप में शामिल हुए जेएमआईईटीआई इंजि कॉलेज के विद्यार्थी

0
देहरादून में आयोजित सर्वे कैंप में शामिल हुए जेएमआईईटीआई इंजि कॉलेज के विद्यार्थी
जेएमआईईटीआई इंजि कॉलेज के विद्यार्थी देहरादून में आयोजित कैं प में जानकारी हासिल करते हुए।
यमुनानगर (रादौर)। जेएमआईईटीआई इंजि कॉलेज रादौर के सिविल इंजि० विभाग के 42 विद्याथियों ने देहरादून के मंसुरी रोड पर आयोजित सर्वे कैंप में भाग लिया। सिविल विभाग की ओर से प्रो० मेघव गुप्ता, राजेश सागवाल व  ज्योति कपूर के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कैंप में विशेष जानकारी हासिल की। कैं प में विद्यार्थियों ने चेनिंग ऑटो लेवलिंग  प्लेन लेवलव ध्योजेलाईट सर्वे का अध्ययन किया। यह सर्वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पाठयक्रम में शामिल है। विद्यार्थियों के लिए जून व जुलाई के महीने में सर्वे कैंप का आयोजन करवाया जाता है। विद्यार्थी इस कैंप से आने वाले भविष्य में काम करने वाले बहुत से पहलुओं पर काम कर सकते है। कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने नई चीजों को सिखकर अपने ज्ञान को बढाया। कॉलेज के निदेशक डॉ० आरएस चौहान ने बताया कि इस प्रकार के कैंप से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है और उन्हें नई तकनीकों के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिलता है।