Home जिले के समाचार कावड़ियों की सुरक्षा के लिए सरकार उठाए व्यापक कदम : दिलबाग सिं‍ह

कावड़ियों की सुरक्षा के लिए सरकार उठाए व्यापक कदम : दिलबाग सिं‍ह

0
कावड़ियों की सुरक्षा के लिए सरकार उठाए व्यापक कदम : दिलबाग सिं‍ह
यमुनानगर। इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने आज कावड़ शिविरों में जाकर कावड़ियों का कुशल क्षेम पूछा और कांवड़ियों को आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कांवरडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा सनातन काल से चली आ रही है और आज भी देश प्रदेश भर के हजारों लाखों कावड़िए पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं।
कावड़ियों को फल वितरित करते पूर्व विधायक दिलबाग सिंह
उन्होंने कहा कि कावड़ियों की इस असीम भक्ति को वे शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने सरकार से अपील की की सरकार द्वारा भी कावड़ियों के लिए रहन सहन खानपान एवं चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध करना चाहिए। पूर्व विधायक ने कावड़ शिविरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज कावड़ यात्रा सही मायने में दानी सज्जनों द्वारा लगाए जा रहे बड़े बड़े  कावड़  शिवरो के कारण ही काफी सुलभ हो गई है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में कावड़ियों के लिए खानपान चिकित्सा रात्रि ठहराव जैसी सुविधाओं के कारण कांवडि़यों की यात्रा  मैं पहले से काफी कम परेशानियां आ रही हैं जिस कारण  हर वर्ष कावड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उन्होंने कावड़ियों से आव्हान करते हुए कहा कि कांवड़िए  इस पवित्र यात्रा के दौरान नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने की सलाह दें। पूर्व विधायक ने कावड़ शिविरों में जाकर कावड़ियों को फल एवं मिठाइयां वितरित की।