Home जिले के समाचार डेयरी संचालकों की नारेबाजी

डेयरी संचालकों की नारेबाजी

0
डेयरी संचालकों की नारेबाजी
यमुनानगर। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले डेयरी संचालकों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर के आरोप लगाया कि उन्हें नगर निगम द्वारा डेयरी सील किए जानेे के नोटिस दिए जा रहेे हैं। इन नोटिस में कहा गया है कि वह 7 दिन के अंदर अपनी-अपनी डेयरियां दड़बा ,औरंगाबाद,केल, रायपुर आदि में शिफ्ट कर ले ।इन डेयरी संचालकों का कहना है कि उनके पास उस स्थान पर कोई पर कोई प्लाट नहीं है। डेयरी संचालकों का कहना है कि जब नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए स्थानों पर प्लाट आवंटित किए गए थे उस समय काँसेपुर सहित कई गांव नगर निगम में शामिल नहीं थे इसलिए उन्हें प्लॉट अलॉट ही नहीं किए गए अब उन्हें नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है।
डेयरी संचालकों कहना है कि जो जगह उन्हें दिये जाने की बात की जा रही है वह शहर सेेेे 10 किलोमीटर की दूरी पर है और वहां प्रतिदिन जाना काफी मुश्किल कार्य  है, क्योंकि शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और वहां से दूध लाने और ले जाना इस गर्मी के मौसम में काफी दिक्कत भरा होगा ।इसके अलावा जो स्थान उन्हें अलॉट किए जानेे की बात की जा रही हैै वहां सुविधाए भी नहीं हैै ।डेयरी संचालक सुरेश राणा, इंद्रजीत शर्मा, अनिल कुमार, शंकर सिंह, सुभाष ,बंसीलाल ,जोगिंदर सिंह, प्रेमचंद ,मंसाराम सहित अन्य डेयरी संचालकों ने नगर निगम के अधिकारियों को सौंपे  ज्ञापन में  मांग की है कि उन्हें शहर के साथ लगतेे इलाको  में शिफ्ट करके सुविधाएं दिलवाई जाए।
Yamunanagar Hulchul