Home स्कूल | कॉलेज मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में द इंकपॉट क्रार्यक्रम का आयोजन

मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में द इंकपॉट क्रार्यक्रम का आयोजन

0
मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में द इंकपॉट क्रार्यक्रम का आयोजन

यमुनानगर। मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज, यमुनानगर में भाषा विभाग ;लैंगवेज लैब की ओर से ‘‘द इंकपॉट’’ क्रार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन कला, तर्क-वितर्क विकास, रचनात्मकता, आत्मविश्वास के साथ-साथ बौदिधक क्षमता को विकसित करने के साथ ही स्वयं को वर्तमान परिवेश के संयुक्त करना था।
इस अवसर पर लगभग 100 छात्रा-छात्राओं द्वारा कविता लेखन, टैगलाईन लेखन, पफोटोविवरण, कहानी लेखन प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया, जिसमें कविता लेखन में हिमांशी गर्ग, मानसी व हरजोत कौर, कहानी लेखन में कशिश, यशिका व पल्लवी, टैगलाईन लेखन में नरेन्द्र कौर, सौरव व रिया गोयल तथा फोटो विवरण में चिराग, अंजलि शर्मा व आयुषी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज कार्यकारी प्राचार्य डॉ अजय शर्मा ने लैंगवेज लैब की संयोजिका कोमल कौर एवं अमनदीप कौर को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि -वर्तमान दौर में लेखन कला के विविध् पहलुओं का विकास अति आवश्यक है। वर्तमान की यह कला भविष्यगामी रोजगार के नवीन आयामों के द्वारा खोलती है, जिस कारण इस प्रकार की गतिविध्यिों में सभी को बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता करनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ राहुल खन्ना, ड0 सुमिता कवंर एवं प्रो अनु शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।