Home जिले के समाचार Yamunanagar : सक्षम युवाओं ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन

Yamunanagar : सक्षम युवाओं ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन

0
Yamunanagar : सक्षम युवाओं ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन
जगाधरी में सक्षम युवाओं ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन

Yamunanagar Hulchul. विभिन्न मांगों को लेकर सक्षम योजना से जुड़े युवाओं ने बुधवार को जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया। जिले में योजना के अधिन 7450 सक्षम स्नातक व परस्नातक युवाओं ने पंजीकरण करवा रखा है। जिसमें जिले के दो हजार युवा विभिन्न सरकारी विभाग में योजना के तहत नौकरी से जुड़े हुए है। बाकी पंजीक्रत युवा इस इंतजार में है कि कब उनको सरकार नौकरी पर रखेगी।

समस्त सक्षम युवा से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार ने योजना के तहत युवाओं को 100 घंटे नौकरी पर रखने का आदेश दिया था। जिसके बदले परस्नातक को 9 हजार और स्नातक को 7500 पगार देने का नियम बनाया गया था। लेकिन किसी भी सक्षम से जुड़े लोगों को 100 घंटे काम महीने में नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण हर महीने उनके पगार से रूपये काट लिये जाते है।

वहीं विभाग द्वारा समय पर युवाओं को पगार भी नहीं दिया जाता। सरकार ने सक्षम योजना में 3 साल तक ही नौकरी पर रखने का आदेश दिया है। जिसकी अवधि कुछ समय में खत्म होने वाली है। जिससे कई युवाओं के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। सरकार को इस योजना की अवधि बढ़ाते हुए योजना की कमियों को दूर करना चाहिए।

युवाओं का कहना है कि एक ओर सरकार प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने की बात करती है। लेकिन सरकार किसी भी योजना को ठीक ढं़ग से लागू नहीं कर पा रही है। सरकार को सक्षम योजना से जुड़े युवाओं की पीड़ा समझते हुए उनकी मांगों को जल्द पुरा करना चाहिए।

जगाधरी में सक्षम युवाओं ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन

.

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog