Home जिले के समाचार जमीन बेचने के नाम पर बाप-बेटे ने महिला से ठगे 4 लाख 90 हजार

जमीन बेचने के नाम पर बाप-बेटे ने महिला से ठगे 4 लाख 90 हजार

0

साढौरा। गांव पहाड़ीपुर के बाप-बेटे ने जमीन बेचने के नाम पर एक महिला के साथ 4 लाख 90 हजार की ठगी की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दल सिंह पुत्र जगीर सिंह व उसके बेटे संजीव के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। कस्बावासी सुषमा पत्नि बृजलाल ने पुलिस को बताया कि दल सिंह ने 24 मार्च 2015 को उसके साथ अपनी 5 कनाल 7 मरले जमीन बेचने का सौदा किया था। सौदे का इकरारनामा करने के समय सुषमा ने दल सिंह को 2 लाख 20 हजार रुपए नकद देकर रजिस्ट्री की तारीख 25 मई 2015 तय कर ली। लेकिन इस तारीख पर दल सिंह ने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो आपसी सहमति से रजिस्ट्री की तारीख 30 सितंबर 2015 तय की गई। सुषमा का आरोप है कि रजिस्ट्री की तारीख बढ़ाते समय दल सिंह ने उससे 80 हजार रुपए ले लिए। परन्तु दल सिंह ने इस दिन भी रजिस्ट्री नहीं करवाई और बहाने से 1 लाख 90 हजार लेकर रजिस्ट्री की तारीख 3 नवंबर 2016 तय करवा ली। तय तारीख को सुषमा बकाया रकम लेकर तहसील कार्यालय में पहुंच गई। लेकिन दल सिंह रजिस्ट्री करवाने नहीं पहुंचा। सुषमा ने नायब तहसीलदार के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी। सुषमा द्वारा दल सिंह से संपर्क करने पर वह टालमटोल करता रहा और रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस दौरान सुषमा ने दल सिंह की जमीन के कागज चैक किए तो पता चला कि दल सिंह ने इस जमीन पर बैंक से लोन लिया हुआ है। सुषमा द्वारा इस बारे में दल सिंह से बात करने पर वह रजिस्ट्री के लिए टालमटोल करता रहा। कुछ दिन पहले सुषमा दल सिंह के घर गई तो उस समय वह शराबी हालत में था। सुषमा द्वारा रजिस्ट्री की बात करने पर दल सिंह व उसके बेटे संजीव ने रजिस्ट्री करवाने से इंकार करने के अलावा सुषमा को जान से मारने की धमकी दी। अपने साथ ठगी होने का अहसास होते ही सुषमा ने दल सिंह व उसके पुत्र संजीव के विरुद्ध पुलिस को शिकायत की। एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि सुषमा की शिकायत पर दल सिंह व उसके पुत्र संजीव के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है।