Home जिले के समाचार गुमथला से यमुनानगर से बस सर्विस कम, यात्री परेशान

गुमथला से यमुनानगर से बस सर्विस कम, यात्री परेशान

0
गुमथला से यमुनानगर से बस सर्विस कम, यात्री परेशान
रादौर के गांव गुमथला में बस सेवा बढाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते ग्रामीण।
रादौर। गांव गुमथला में बसों की कमी से क्षेत्र के लोग बेहद परेशान है। वहीं शाम के समय गांव गुमथला से यमुनानगर के लिए कोई बस सेवा न होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड रही है। मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार रोडवेज के अधिकारियों से इस बारे शिकायत की। लेकिन शिकायत करने के बावजूद रोडवेज की ओर से आज तक इस बारे कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। मामले को लेकर गांव गुमथला के लोगों ने सरपंच कृष्ण मेहता के नेतृत्व में सरकार व रोडवेज विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए गांव में बसों की संख्या में वृद्धि किए जाने की मांग की। सरपंच कृष्ण मेहता,श्याम मेहता, मोहनलाल चावला, धनीराम, बिटटू चावला, धर्मपाल चावला, लाला कर्मचंद ने बताया कि गांव गुमथला से हर रोज केवल चार रोडवेज की बसे यमुनानगर से आने व जाने के लिए लगाई गई है। गुमथला गांव से आसपास के लगभग 15 गांवों के सैकड़ों लोग आते है। कम बस सर्विस के कारण सभी परेशान रहते है। दोपहर तीन बजे के बाद गांव गुमथला से यमुनानगर के लिए कोई बस सर्विस नहीं है। जिस कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। उनकी मांग है कि गांव गुमथला से यमुनानगर के लिए बस सर्विस बढाई जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी लाभ मिल सकता है।