Home धर्म | समाज श्रद्धापूर्वक मनाया पंचम ‌पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व

श्रद्धापूर्वक मनाया पंचम ‌पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व

0
श्रद्धापूर्वक मनाया पंचम ‌पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व
पंचम ‌पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व जिले के गुरूद्वारों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

यमुनानगर। पंचम ‌पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व जिले के गुरूद्वारों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान संगत ने जगह-जगह मीठे पानी की छबील लगाकर गुरू महाराज की शहादत को नमन किया।

पंचम ‌पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व जिले के गुरूद्वारों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

पंचम ‌पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व जिले के गुरूद्वारों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु अर्जुन नगर जगाधरी में प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थों ने संगत को गुरुवाणी शब्द कीर्तन से निहाल किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बचन सिंह ने बताया कि श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति उपरांत स्त्री सत्संग की बीबीयो ने श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया। कीर्तन दरबार में भाई प्रभजोत सिंह, भाई जसविंदर सिंह व सुखमणि सुसाइटी की बीबीयो ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। मंच संचालन जत्थेदार मनजीत सिंह ने बखूबी निभाया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कीर्तनी जत्थों वह सेवा करने वाले सेवादारों को गुरु की बख़्शीश सिरोपे भेंट किये गये।
इस मौके पर प्रधान बचन सिंह, कमलप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, अमर सिंह, मनदीप सिंह, हरसिमरन सिंह, भुपिंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रभदीप सिंह, परमिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह बबलू, स्वर्ण सिंह, हरदीप सिंह, दर्शन सिंह के इलावा  संगत मौजूद थी। समाप्ति उपरांत गुरु का लंगर वरताया गया।
डेरा संतपुरा गुरूद्वारा में भी दीवान सजाया गया जिसमें रागी व कीर्तनी जत्‍थों ने गुरूबाणी से संगत को निहाल किया।
उधर डेरा संतपुरा गुरूद्वारा में भी दीवान सजाया गया जिसमें रागी व कीर्तनी जत्‍थों ने गुरूबाणी से संगत को निहाल किया।