Home जिले के समाचार स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में रादौर शहर, राष्ट्रीय स्तर पर 16वें व राज्यस्तर पर 5वें स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में रादौर शहर, राष्ट्रीय स्तर पर 16वें व राज्यस्तर पर 5वें स्थान पर

0
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में रादौर शहर, राष्ट्रीय स्तर पर 16वें व राज्यस्तर पर 5वें स्थान पर

यमुनानगर (रादौर)। शहरी आवास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा करवाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में रादौर शहर राष्ट्रीय स्तर पर 16वां व राज्यस्तर पर 5वां स्थान पर रहा। जबकि नगरपालिका के गठन को मात्र 28 महीने ही हुए है। इस उपलब्धि से नगरपालिका के सभी कर्मचारियों, पार्षद व शहर वासियों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व विधायक श्यामसिंह राणा का धन्यवाद किया है। भाजपा के रादौर मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में रादौर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 16वां व राज्य स्तर पर 5वां रैंक मिला है। यह उपलब्धि नगरपालिका के सभी कर्मचारी, पार्षद व रादौर विधायक श्यामसिंह राणा की बदौलत प्राप्त हुई है। उनके कुशल नेतृत्व में लगातार आमजन को जागरूक किए जाने व विभिन्न प्रशासनिक व आमजन से जुडी संस्थाओं की भागीदारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हेै। उन्होंने कहा कि रादौर प्रथम स्थान से मात्र चार कदम दूर रहा है। अगर हम इसी प्रकार लगनशील रहे तो निश्चित अगले वर्ष प्रथम स्थान पर होंगे। रादौर विधानसभा पर विधायक श्यामसिंह राणा का विशेष ध्यान हेै और वे विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने रादौर वासियों से स्वच्छ भारत स्वच्छ रादौर अभियान में सहयोग करने की अपील की कि वे घरेलु कुडा कर्कट नालियों में न डालकर डस्टबीन में इक्टठा करके रेहडियों में डाले।