Home जिले के समाचार विधायक घनश्याम अरोड़ा ने किया बुडिया में 32.95 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास

विधायक घनश्याम अरोड़ा ने किया बुडिया में 32.95 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास

0
विधायक घनश्याम अरोड़ा ने किया बुडिया में 32.95 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास
यमुनानगर के बुढ़िया में विधायक घनश्याम अरोड़ा ने 32.95 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया।

यमुनानगर। विधायक घनश्याम अरोड़ा ने बुडिया में 32.95 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क में पैदल सैर करने वालों के लिए फूटपाथ बनेगा और पार्क बनने से यहां के लोगों मार्निगवाक कर सकेंगे। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए जाएँगे। इस बजट से बाउंड्री वाल व वृक्ष लगाने का काम भी किया जाएगा। उन्होंने जनता से यह भी गुज़ारिश करी की सब मिल कर पार्क की साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखेंगे। पार्क के सौंदर्यकरण का भी ख़ास ख़याल रखा जाएगा। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोनों ही विकास के पक्षधर हैं। विकास की योजनाओं के तहत ही आज प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देख समूचा विपक्ष एकजुट हो रहा है, लेकिन जनता आने वाले समय में विपक्षियों को करार जबाव देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। आज हलके में जो भी विकास हो रहा है, यह सब मुख्यमंत्री की देन है। कोई भी ऐसा वार्ड नहीं है जिसमें विकास कार्य न हो रहे हो। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है।
विधायक ने कहा कि बुडिया में काफी अर्से से पार्क की मांग थी लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा की विकास जनता के सहयोग से संभव है यदि जनता का सहयोग मिलता रहेगा तो विकास के नाम पर धन आडे नहीं आयेगा। मौक़े पर मदन चौहान, संगीता सिंघल, पवन बिट्टु, करणेश शर्मा, जय प्रकाश कम्बोज, संजय शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मनीष मलिक, अनिल कम्बोज आदि मौजूद थे।