Home जिले के समाचार चार दिन तक भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन हुआ चौकन्ना

चार दिन तक भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन हुआ चौकन्ना

0
चार दिन तक भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन हुआ चौकन्ना

यमुनानगर। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अम्बाला, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, हिसार व फतेहाबाद में भारी बारिश का अनुमान है। इसमें से 28 व 29 को जबरदस्त बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट जारी होने के बाद यमुनानगर प्रशाशन हरकत में आ गया है। बाद की संभावना के मद्देनज़र यमुना नदी से स्टे गावों के लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है।

गिरीश अरोड़ा, उपायुक्त यमुनानगर

उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि मौसम विभाग की इसी भविष्यवाणी को देखते हुए सभी अधिकारिओं को निर्देश दिए गये है कि किसी भी विभाग का अधिकारी अपना स्टेशन न छोड़े और हर समय सतर्क रहे। साथ ही कोई भी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को छुट्टी न दे ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से सही ढंग से निपटा जा सके। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है।