Home जिले के समाचार हुड़डा की जनक्रांति रथयात्रा को लेकर कांग्रेस का जनसंपर्क

हुड़डा की जनक्रांति रथयात्रा को लेकर कांग्रेस का जनसंपर्क

0
हुड़डा की जनक्रांति रथयात्रा को लेकर कांग्रेस का जनसंपर्क
जनक्रांति रथयात्रा को लेकर कांग्रेसी नेता सुरेश खुर्दबन ग्रामीणों को संबोधित करते हुए।
यमुनानगर (रादौर)। हुडडा की तीसरे चरण की जनक्रांति रथयात्रा को लेकर कांग्रेस मीडिया सैल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश खुर्दबन ने गांव टापू, कमालपुर, मंडौली, कलानौर आदि गांवों का दौरा किया। हुडडा की जनक्रांति रथयात्रा रादौर हल्के में जुलाई के अंतिम सप्ताह में पहुंचेगी। जिसको लेकर उन्होंने गांव गांव जाकर लोगों को यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता सुरेश खुर्दबन ने कहा कि हुडडा की जनक्रांति रथयात्रा से सत्ताधारी नेताओं में खलबली मची हुई। रथयात्रा से हरियाणा प्रदेश में परिवर्तन की लहर आएगी। यह रथयात्रा भाजपा सरकार की चुले हिलाने का काम करेगी। प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फे ल हो चुकी है। भाजपा सरकार ने जनता से किया कोई भी वायदा पुरा नहीं किया। भाजपा सरकार ने पैट्रोलियम पदार्थों के दाम बढाकर गरीब जनता की कमर तोडने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस पार्टी क्रांति यात्रा चला रही है। प्रदेश के लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। इस अवसर पर सोहनलाल, राजबीर, रूपचंद, बबलू, अमरसिंह, ज्ञानचंद, कर्मसिह, रामकिशन, लक्ष्मीचंद आदि मौजूद थे।