Home स्कूल | कॉलेज एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी की शिवानी ने केयू में पाया दूसरा स्थान

एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी की शिवानी ने केयू में पाया दूसरा स्थान

0
एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी की शिवानी ने  केयू में पाया दूसरा स्थान
केय में दूसरा स्‍थान पाने वाले शिवानी को बधई देतीं इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डा. शैली गुप्ता व अन्य

यमुनानगर (जगाधरी)। एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी जगाधरी के विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट परम्परा को कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया है! इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डा.शैली गुप्ता ने बताया कि इस बार भी बीबीए फाइनल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है: संस्थान की शिवानी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 3900 में से 3135 अंक 80.38 प्रतिशतअंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में यमुनानगर के रादौर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 16वां व राज्यस्तर पर 5वां स्थान मिला
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में यमुनानगर के रादौर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 16वां व राज्यस्तर पर 5वां स्थान मिला

छात्रा की इस उपलब्धि पर डायरेक्टर डा. शैली गुप्ता ने छात्रा को व उसके परिजनों को शुभकामनाएं दी एवं छात्रा शिवानी को आशीर्वाद दिया। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्नति करते रहने का आशीर्वाद दिया। डायरेक्टर ने कहा कि इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास पर ध्यान दिया जाता है ताकि वे पढ़ाई के साथ – साथ प्रेक्टिल नॉलेज प्राप्त कर अपने करियर को नई दिशा प्रदान कर सकें। शिवानी ने अपनी कामयाबी का श्रेय भगवान, अपनी प्राध्यापिकाओं और अपने परिवार को दिया जिन्होंने उसका मार्गदर्शन किया। इस मोके पर डॉ. शिल्पा जैन, रेखा राठौर, अतुल गर्ग आदि समस्त स्टाफ ने शिवानी के उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी।