Home जिले के समाचार टीजीटी व पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा

टीजीटी व पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा

0
टीजीटी व पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा
रादौर में विधायक पुत्र नेपाल राणा को ज्ञापन देते पात्र अध्यापक संगठन के सदस्य। 
यमुनानगर (रादौर)। टीजीटी व पीजीटी पात्र अध्यापक संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर रविवार को रादौर विधायक के निवास स्थान पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तीन वर्षों से लंबित पडी शिक्षक भर्ती को पुरा करवाने के लिए विधायक पुत्र नेपाल राणा को एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नेपाल राणा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर उनकी मांगों को पुरा करवाने की भरपुर कौशिश करेंगे। इस अवसर पर पात्र अध्यापक संगठन के जिला प्रधान राजेन्द्रसिंह व ब्लॉक प्रधान बलविन्द्रसिंह ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद हरियाणा क र्मचारी चयन आयोग ने 2015 में टीजीटी व पीजीटी के विभिन्न विषयों के लगभग 12 हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसमें पुरे प्रदेश भर से लाखों युवा पात्र अध्यापकों ने आवेदन किया था। लेकिन लगभग तीन वर्षों से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी आयोग ने शिक्षक भर्ती को पुरा नहीं कर पाया है। जबकि हमारी शिक्षक भर्ती का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पुरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जानबुझकर पुरी भर्ती प्रक्रिया को रोके हुए है। संगठन के बार बार संपर्क करने के बाद भी आयोग इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसके चलते लाखों युवा पात्र अध्यापकों में भारी रोष और उनको मानसिक पेरशानी का सामना करना पड रहा है। इसके विरोध में संगठन ने निर्णय लिया है कि पुरे प्रदेश में भाजपा विधायकों व पदाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाए। इस अवसर पर अनिल कुमार, राजेन्द्र, प्रवीण, संदीप, करनैल, अजय आदि मौजूद थे।
.