Home जिले के समाचार शिक्षण संस्थाओं व मेनबाजार में पुलिस गश्त बढाने के लिए सीएम को लिखा लैटर

शिक्षण संस्थाओं व मेनबाजार में पुलिस गश्त बढाने के लिए सीएम को लिखा लैटर

0

यमुनानगर (रादौर)। रादौर के लोगों ने मुख्यमंत्री को एक शिकायतपत्र भेजकर शहर में शिक्षण संस्थाओं व मेनबाजार में पुलिस गश्त बढाने की मांग की है। पुलिस गश्त न होने से रादौर में शिक्षण संस्थाओं के आसपास आए दिन असमाजिक तत्त्वों द्वारा स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के द्वारा छेडछाड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। समाजसेवी डॉ लाभसिंह नाचरौन ने सीएम विण्डों में दी शिकायत में बताया कि रादौर में पुलिस गश्त न के बराबर है। शिक्षण संस्थाओं के आसपास  सुबह व दोपहर के समय असमाजिक तत्त्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस गश्त की कोई व्यवस्था नहीं है।  जिस कारण असमाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हो गए है। बाईक सवार असमाजिक तत्व शिक्षण संस्थाओं के आसपास दिनभर मंडराते रहते है। लेकिन इनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस की लापरवाही के कारण यह सब हो रहा है। यदि पुलिस गश्त करती तो असमाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद नहीं होते। मुकंदलाल स्कूल, कॉलेज, सरकारी स्कूल के आसपास लंबे समय से कोई पुलिस गश्त नहीं होती। डॉ लाभसिंह ने बताया कि मामले की शिकायत को लेकर वह कई बार पुलिस अधिकारियों से मिले। लेकिन शिकायत करने के बावजूद पुुलिस विभाग द्वारा इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहंी की गई। उन्होंने डीजीपी हरियाणा पुलिस से भी इस संदर्भ में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।