Home जिले के समाचार बडे किसान नेताओं के बारे में गलत ब्यानबाजी कर रहे कृषि मंत्री : कर्मवीर खुर्दबन

बडे किसान नेताओं के बारे में गलत ब्यानबाजी कर रहे कृषि मंत्री : कर्मवीर खुर्दबन

0
बडे किसान नेताओं के बारे में गलत ब्यानबाजी कर रहे कृषि मंत्री : कर्मवीर खुर्दबन
पूर्व चेयरमैन कर्मवीर खुर्दबन जानकारी देते हुए। 

यमुनानगर (रादौर)। प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा व पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के बारे में ब्यानबाजी करने पर इनेलों पार्टी ने कडा विरोध प्रकट किया है। इनेलो पार्टी की ओर से पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति रादौर कर्मवीर खुर्दबन ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए देश के सबसे बडे किसान नेताओं के बारे में गलत ब्यानबाजी कर देश के किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड कर रहे है। चौधरी देवीलाल, चौधरी चरणसिंह व देवेगौडा ने हमेशा देश के किसानों के हितों की लडाई लडी और कई बार किसानों के हितों के लिए जेल गए। आज किसानों की खुशहाली चौधरी देवीलाल, चौधरी चरणसिंह व देवगौडा की बदौलत है। चौधरी देवीलाल ने प्रदेश में 1987 में बुढापा पैंशन लगवाकर प्रदेश के बुजुर्गों का मान सम्मान बढाया था। चौधरी देवीलाल ने किसानों को अपने हकों के लिए लडना सिखाया था। आज उन्हीं की बदौलत किसान जागरूक हुआ है। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड ने आज तक किसानों के लिए कुछ नहीं किया। अपने आप को किसान नेता कहने वाले ओमप्रकाश धनखड स्वामी नांथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं करवा पाए है। ओमप्रकाश धनखड किसान विरोधी है। उन्हें बडे किसान नेताओं के बारे में गलत ब्यानबाजी करने क ी बजाय किसानों के गन्ने का भुगतान करवाना चाहिए। न की अपनी कमियों को छुपाने के लिए देश के बडे किसान नेताओं के विरूद्ध ब्यानबाजी करे।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com