Home जिले के समाचार अमर शहीदों को सरकारी रिकार्ड में शहीद का दर्जा दिए जाने के लिए इस्पात मंत्री से मिला हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल

अमर शहीदों को सरकारी रिकार्ड में शहीद का दर्जा दिए जाने के लिए इस्पात मंत्री से मिला हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल

0
अमर शहीदों को सरकारी रिकार्ड में शहीद का दर्जा दिए जाने के लिए इस्पात मंत्री से मिला हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल
एडवोकेट वरयामसिंह इस्पातमंत्री विरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए। 
यमुनानगर (रादौर) । हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को संस्था के प्रधान एडवोकेट वरयामसिंह के नेतृत्व में इस्पात मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह से नई दिल्ली में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने इस्पात मंत्री से देश के अमर शहीदों को सरकारी रिकार्ड में शहीद का दर्जा दिए जाने व इंकलाब आयोग बनाने की मांग की। जिस पर इस्पात मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को सरकार के समक्ष रखकर पुरा करवाएंगे। ज्ञापन में कहा गया कि देश में इंकलाब आयोग बनाने की मांग को लेकर हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी पिछले 16 वर्षों से संघर्ष कर रही है। इंकलाब आयोग बनाने का उदेश्य देश के  शहीदों को मान सम्मान दिलवाना है। आज देश में इंकलाब आयोग न होने के कारण कोई भी व्यक्ति देश के शहीदों के प्रति आपत्तिजनक टिका टिप्पणी करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कौशिश करता है। यह शहीदों का अपमान है। यदि सरकार इंकलाब आयोग बनाकर सजा का प्रावधान करें तो कोई भी व्यक्ति देश के अमर शहीदों के बारे में गलत टिप्पणी नही कर पाएंगा। उन्होंने कहा कि देश में खेलों के क्षेत्र में दिए जाने वाले पुरस्कार शहीदों के नाम से दिए जाएं। जिससे उनका मान सम्मान बढेगा और देश की युवा पीढी को शहीदों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। यही शहीदों को सच्ची श्रंद्धाजलि होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट वरयामसिंह, सतीश कुमार रादौर, राजकुमार शर्मा, सर्वजीतसिंह गुमथलाराव, संजीव कुमार, बलिन्द्रसिंह आदि उपस्थित थे।