Home जिले के समाचार वन महोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों ने किया पौधा रोपण

वन महोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों ने किया पौधा रोपण

0
वन महोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों ने किया पौधा रोपण
शास्त्री कालोनी अपना पार्क में पौधा रोपण करते पदाधिकारी

औषद्यीय गुणों वाले लगाने चाहिये पौधे : डा. नारंग
यमुनानगर। सीनियर सिटीजन सोशल वैलफेयर एसो. व पतंजलि योग समिति के सौजन्य से वन महोत्सव के अंतर्गत शास्त्री कालोनी अपना पार्क में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसो. के प्रधान जी. एस. राय ने की तथा संचालन योग शिक्षक डा. संजीव नारंग ने किया। राय ने कहा कि पौधे धरती की सुन्दरता बढ़ाते है। प्रत्येक परिवार में हर सदस्य को एक पौधा आवश्य लगाना चाहिये, लेकिन बहुदा देखने में आता है कि पौधे लगा कर लोग उनकी अनदेखी करते है, जिस कारण पौधे दम तोड़ जाते है। एसो. सीनियर वाईस प्रेसिडेन्ट आर. के. जैन कहा कि हम सभी को अपने घर के शुभ कार्यों जैसे जन्म दिन व शादी की वर्षगांठ पर केक काटने की बजाये एक-एक पौधा आवश्य ही लगाना चाहिये और उस पौधे की पूरी देख-भाल करनी चाहिये, ताकी पर्यावरण हो रहे नुक्सान को कम किया जा सके। नारंग ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये और बढ़ती बीमारियों से बचने के लिये औषद्यीय गुणों से युक्त पौधे लगाने चाहिये। पत्थरचट पौधा लगाने से पत्थरी से बचाव होता है, गिलोय का पौधा बुखार व युरिक एसिड की समस्या से बचाता है। योग शिक्षिका प्रतिभा ने कहा कि कैक्टस का पौधा मोबाईल की दुषकिरणों से बचाता है। इस अवसर पर इन पौधों के अतिरिक्त आंवला, नीम व अश्वगंधा के पौधे लगाये गये। रमेश गोयल ने कहा कि पौधारोपण अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगा कर धरती को हरा-भरा बनाये, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। हरियाली ही पृथ्वी का गैहना है, इस लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये और दूसरों को भी प्रेरित करे और संकल्प ले कि लगाये गये पौधे का पूरा पालन पोषण करे। कार्यक्रम में हरीश कुमार, सतीश मलहोत्रा, जगदीश भाटिया व सतपाल शर्मा आदि ने पौधा रोपण किया।