Home जिले के समाचार वैल्फेयर एसो० रादौर ने पीएम और सीएम को 15 अगस्त पर शहीदों को श्रंद्धाजलि देने का भेजा मांगपत्र

वैल्फेयर एसो० रादौर ने पीएम और सीएम को 15 अगस्त पर शहीदों को श्रंद्धाजलि देने का भेजा मांगपत्र

0

यमुनानगर (रादौर)। वैल्फेयर एसो० रादौर की ओर से सीएम विण्डों के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर स्वंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पूर्व शहीदों को श्रंद्धाजलि देने की मांग की गई है। एसो० के प्रधान कर्मवीर खुर्दबन ने सीएम विण्डों के माध्यम से भेजी मांग में कहा गया कि हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्र तो मनाया जाता है लेकिन जिन अमर शहिदों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, उनको याद तक नहीं किया जाता। मात्र औपचारिकता निभाई जाती है। जिससे शहिदों को  याद नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि इस बार देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ध्वजारोहण से पूर्व देश के शहिदों क ो श्रंद्धाजलि दें और उनकी आत्मा की शंाति के लिए प्रार्थना करें। उसके बाद ध्वजा रोहण किया जाए। इससे देश के शहिदों का मान सम्मान बढेगा और देश के युवाओं को शहीदों के बारे में जानने का अवसर प्रदान होगा। 15 अगस्त के दिन देश आजाद हुआ था। देश की आजादी के लिए लगभग 6 लाख 72 हजार क्र ांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इतनी बडी संख्या में देश के लिए मरने वाले लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर सबसे पहले याद किया जाना चाहिए। उसके बाद देश का ध्वज फहराया जाए और आजादी का जश्र मनाया जाए।