Home जिले के समाचार 18 अगस्त को प्रस्तावित बंद को सफल बनाने के लिए इनेलो-बसपा ने बनाई रणनीति

18 अगस्त को प्रस्तावित बंद को सफल बनाने के लिए इनेलो-बसपा ने बनाई रणनीति

0
18 अगस्त को प्रस्तावित बंद को सफल बनाने के लिए इनेलो-बसपा ने बनाई रणनीति

हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण राज्य की जनता परेशान : दिलबाग सिंह
यमुनानगर। इंडियन नेशनल लोकदल व बहुजन समाज पार्टी की संयुक्त बैठक पार्टी कार्यालय मैं संपन्न हुई। बैठक में 18 अगस्त को हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर होने वाले हरियाणा बंद को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता दोनों पार्टी के जिला अध्यक्षों ने की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण राज्य की जनता परेशान है। आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो इस सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हो। उन्होंने कहा की समय-समय पर इनेलो और बहुजन समाज पार्टी द्वारा संयुक्त रुप से जनविरोधी नीतियों को लेकर के आवाज उठाई जा रही है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती, जिसके कारण मजबूर होकर के अब इनेलो- बसपा ने हरियाणा बंद का आव्हान किया। दिलबाग सिंह ने बताया 18 अगस्त को जिला भर में पूर्ण हड़ताल रहेगी । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दल्मीरा राम सैनी, ब्रह्मपाल चौधरी, महिपाल, मंगतराम सैनी, चंद्रपाल माडो, ईश्वर सिंह पूर्व विधायक, धर्मपाल, राजकुमार बुबका, माणिक सिंगला, गुरविंदर सिंह तेजली, विक्रम हड़तान, धर्मपाल तिगरा, रमेश, रणवीर सिंह, राम सिंह डेहरिया, खिला राम नरवाल, चौधरी बलविंदर सिंह, बी के मेहता, विनोद मरवाह व पप्पू साहनी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com