Home स्कूल | कॉलेज मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में एनएसएस स्वंयसेवकों द्वारा मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में एनएसएस स्वंयसेवकों द्वारा मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

0
मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में एनएसएस स्वंयसेवकों द्वारा मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा
यमुनानगर। मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में एनएसएस यूनिट ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक द्विवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की शुरूआत कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ अजय शर्मा द्वारा की गई। डॉ शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा अध्कि से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। कैंप के अंतर्गत स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसमें सबसे पहले एनएसएस स्वंयसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। एनएसएस अधिकारी डॉ भावना सेठी ने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत कराया। आज कॉलेज की चार स्वयंसेविकाऐं जिसमें आयूषी, अर्पणा, श्रुति एवं नीशा ने स्थानीय गोयल हॉस्पिटल में जाकर रक्तदान किया।  कॉलेज प्राध्यापक प्रो प्रवीन खुराना ने स्वच्छता के अधिक से अधिक लाभ बताते हुए स्वंयसेवकों को स्वच्छता के प्रति प्रेेरित किया और उन्होनें कैरियर के प्रति जागरूक करते हुए उद्यमी क्लब से जुड़ने को कहा।
कॉलेज के प्राध्यापक डॉ मनोहर गोयल ने भी इस स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका दर्शाते हुए एनएसएस स्वंयसेवकों को इसमें बढचढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा एनएसएस स्वंयसेवकों को स्वच्छता का राजदूत बन औरो को भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरणा दी।  मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज के प्रांगण में यह स्वच्छता अभियान 1 अगस्त से आरम्भ हुआ एवं इसका समापन 15 अगस्त को होगा। इस कैंप में एन0एस0एस0 स्वंयसेवकों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छता रैली भी निकाली। एनएसएस स्वंयसेवकों के विभिन्न गु्रप बनवाकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर सपफाई की और रैली के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस कैंप में डॉ गुलशन सेठी, डॉ निर्मल सिंह, डॉ संजीव चौध्री, एवं एनएसएस अधिकारी डॉ दीपमाला, डॉ सोमनाथ, डॉ महेश कुमार एवं राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com