Home जिले के समाचार 28 सितंबर को बंद रहेगी जिले की कैमिस्ट शाप्स

28 सितंबर को बंद रहेगी जिले की कैमिस्ट शाप्स

0
28 सितंबर को बंद रहेगी जिले की कैमिस्ट शाप्स

ऑन लाईन फार्मेसी के विरोध में हड़ताल पर दवा विक्रेता
यमुनानगर। हरियाण स्टेट कैमिस्टस एण्ड ड्रगिस्ट्स एसो. के सौजन्य से एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनजीत शर्मा ने की तथा संचालन जिला सचिव राज कुमार बंसल ने किया। मनजीत शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दवार्र्ईयों की ऑनलाईन बिक्री को नियमित करने संबंधी अधिसूचना जारी करने के विरुध देश भर में दवा विक्रेताओं में भारी रोष है। उन्होंने आगे बताया कि इस अधिसूचना के विरोध में सभी कैमिस्टों ने 28 सितंबर को एक दिन की देश व्यापी हड़ताल करने का फैसला किया है, और जिले के भी सभी दवा विक्रेता 28 सित बर को अपने संस्थान बंद रखेगें। उन्होंने आगे बताया कि ऑन लाईन पोर्टलों द्वारा दवाईयों की आपूर्ती के मामले में ड्रग्स एक्ट के नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऑनलाईन बिक्री द्वारा बिना डाक्टर की पर्ची के दवाईयां बेचा जा रहा है। इसी तरह मनो चिकित्सक, त्वचा रोग विशेषज्ञ व अन्य विशेषज्ञों द्वारा पर्ची पर दी जाने वाली दवाईयों को गैर-योग्या प्राप्त डाक्टरों की पर्ची पर स्पलाई किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ऑल इंडिया एसो. के द्वारा केन्द्र सरकार को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद सरकार ने दवाईयों की ऑन लाईन बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व के किसी भी अन्य देश में दवाईयों के ऑनलाईन व्यपार को सरकार द्वारा इस तरह प्रोत्साहित नहीं किया गया, जिस तरह भारत में किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी दवा विक्रेताओं से अपील करते हुये कहा कि सभी कैमिस्ट्स अपनी दुकाने व संस्थान 24 घण्टों तक बंद रख कर इस हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग करे। प्रैस वार्ता के बाद मनजीत शर्मा की अध्यक्षता में एसो. के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला उपायुक्त को 28 सित बर को होने वाली हड़ताल के बारे में जानकारी दी व अपने मांगे सरकार तक पहुँचाने के लिये एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर चरणजीत मक्कड़, राजू मक्कड़, जतिन्द्र सिंघी, शशी जैसवाल, जनेश मंगला, संजय वर्मा, रवि शर्मा, संजय चढ्ढा, अखिल भसीन, सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे।