Home जिले के समाचार कतर से आए फुटबाल कोच भुलिंद्र सिंह ने बच्‍चों को सिखाई फुटबाल की बारिकियां

कतर से आए फुटबाल कोच भुलिंद्र सिंह ने बच्‍चों को सिखाई फुटबाल की बारिकियां

0
कतर से आए फुटबाल कोच भुलिंद्र सिंह ने बच्‍चों को सिखाई फुटबाल की बारिकियां

*यमुनानगर के भूलिंद्र सिंह कई सालों से कतर में हैं फुटबाल कोच
* भूलिंद्र सिंह ने  कहा-देश में भी निकल सकते हैं मेरोडोना और रोनाल्‍डो
यमुनानगर। मुकंदलाल सीनियर सैकेडरी स्कूल रादौर में हयुमन राईटस ग्रुप (इंडिया)की ओर से आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय फुटबाल कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह में विशेष अतिथि कतर से आए फुटबाल कोच भुलिंद्र सिंह ने बच्‍चों को फुटबाल की बारिकियां बताई। भुलिंद्र सिंह यमुनानगर से है और कतर देश में वहां के बच्चों को फुटबाल के खेल की कोचिंग देकर उन्हें बेहतर खिलाडी बना रहे हैं। कार्यक्रम में एसडीएम रादौर डॉ पूजा भारती मुख्यातिथि रही। फुटबाल कोच भुलिंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
उन्हें केवल मार्गदर्शन की जरूरत है। सही कोचिंग मिलने पर बच्चे फुटबाल के खेल में काफी आगे तक जा सकते है। उन्‍होंने कहा कि देश में फुटबाल का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ रहा है। देश में अंतर्राष्‍टीय स्‍तर के के कई फुटबाल खिलाडी निकल चुके हैं। यदि बच्‍चों को फुटबाल की सही टेनिंग मिलें तो हमारे देश में भ्‍ाी मेरोडोना और रोनाल्‍डो जैसे खिलाडी निकल सकते हैं। फुटबाल के खेल से बच्चों को बुलन्दियों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि कतर देश में फुटबाल लोकप्रिय खेल है। गांव के बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत है। कार्यक्रम स्कूल के प्रिंसिपल बालकिशन व मैनेजर पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा की देखरेख में आयोजित हुआ। कैंप में बच्चों को एसडीएम की ओर से सम्मानित किया गया। कैंप का उदेश्य बच्चों में फुटबाल के खेल को लेकर जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप आयोजित करवाकर बच्चों का मार्ग दर्शन किया जाना चाहिए।   उन्हें केवल मार्गदर्शन की जरूरत है।इसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम करना होगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल बालकिशन, प्रमोद बंसल, पंंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा, थाना रादौर प्रभारी दिनेशसिंह चौहान व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।