Home धर्म | समाज युवक मेले में ६०० बच्‍चों ने दिखाई रहत मर्यादा

युवक मेले में ६०० बच्‍चों ने दिखाई रहत मर्यादा

0
युवक मेले में ६०० बच्‍चों ने दिखाई रहत मर्यादा

माता गुजर कौर जी और चार साहेबजादों की याद में डेरा संतपुरा गुरुद्वारा में हुआ आयोजन
यमुनानगर। गुरु गोबिन्द सिंह स्टर्ड सर्कल की तरफ से माता गुजर कौर जी और चार साहेबजादों की याद में डेरा संतपुरा गुरुद्वारा में युवक मेले का आयोजन किया गया। स अजिन्दरपाल सिंह, डिप्टी चीफ़ ऑर्गनाइजर और गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल ने बताया कि इस मेले में पानीपत, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मेले में विभिन्न स्कूलों के लगभग 600 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अतविन्दर सिंह जो कि फिल्म स्टार है, ने मुख्य अतिथि के रूप में नौज़वानों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वह फिल्म इंडस्ट्रीज में होते हुए भी साबत सुरत है और पूरी रहत मर्यादा में है। उन्होंने कहा कि गुरवाणी को प-सजय़ने व अपने जीवन में -सजय़ालकर वह इस मुकाम तक पहुँचे है। अगर आप नौजवान भी जीवन में किसी ऊँचाई पर पहुँचना चाहते है तो गुरवाणी का लड़ पकड़ कर रखे। टर्बन कोच स हरप्रीत सिंह माननीय अतिथि के रूप में पहुँचे थे और उन्होंने आँखों पर पट्टी बांधकर दस्तार सजा कर दिखाई। गुरु गोबिन्द सिंह स्टर्ड सर्कल हरियाणा के प्रधान गुरसिमरन सिंह ने बताया कि सिक्खी बाना मुकाबले में सुपरनप्रीत सिंह प्रथम, हरमेहक कौर द्वितीय तथा जसलीन कौर तृतीय स्थान पर रहे। शुद़ध गुरवानी उच्चारण मुकाबले के प्रथम ग्रुप में अ-रु39यमीत कौर प्रथम, गुरलीन कौर द्वितीय, सुखमन कौर तृतीय स्थान पर रहे। श्‍ाुद़ध गुरवानी उच्चारण मुकाबले के द्वितीय ग्रुप में त-रु39यावीन कौर प्रथम, लखवीर सिंह द्वितीय, नवदीप कौर तृतीय स्थान पर रहे। शुद़ गुरवानी उच्चारण मुकाबले के तृतीय ग्रुप में ह-ुनवजर्याप्रीत सिंह प्रथम, गुरप्रीत सिंह द्वितीय, सुखचैन सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
कविता मुकाबला के प्रथम ग्रुप में तनवीर सिंह प्रथम, महकप्रीत कौर द्वितीय व जसकरण सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कविता मुकाबला के द्वितीय ग्रुप में गुरमन्नत कौर प्रथम, असीस कौर द्वितीय व तनवीर कौर तृतीय स्थान पर रहे। कविता मुकाबला के तृतीय ग्रुप में ह-ुनवजर्याबीर सिंह प्रथम, भावना द्वितीय व अ-रु39र्यादीप कौर तृतीय स्थान पर रहे। लड़को के दुमाला मुकाबला में हरमन सिंह प्रथम, परमप्रीत सिंह द्वितीय व गुरजोत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। लडकियों के दुमाला मुकाबला में गुरलीन कौर प्रथम, सिमरन कौर द्वितीय व ई-रु39याप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रहे। दस्तार मुकाबला जुनियर ग्रुप में बलविन्दर सिंह प्रथम, गुरसेवक सिंह द्वितीय व हरकिरत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। दस्तार मुकाबला सीनियर
ग्रुप में गुर-रु39यारण सिंह प्रथम, कर्मजीत सिंह द्वितीय व गगनदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। युवक मेले के कनविनर  मनविन्द्रपाल सिंह ने बताया कि इस मेले में इ-रु39यमीत कौर जिन्होंने एम्स में 42वां रैंक हासिल किया व गुरप्रीत सिंह जिन्होंने आई.आई.टी. क्लीयर करके कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में दाखिला प्राप्त किया उन्हें भी सम्मानित किया व दोनों नौज़वानों ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव  किए। इस मौके पर स0 अ-रु39र्याप्रीत सिंह जो कि अमेरिका के ।तबजपब
मगचमकपजपवद के लिए चुने गए है उन्हें भी सम्मानित किया गया व उन्होंने भी अपने अनुभाव विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। बलविन्दर सिंह ने युवक मेले में विभिन्न गुरमत खेलों का भी आयोजन किया गया जिसका विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ
उठाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अतविन्दर सिंह ने मााननीय अतिथि  हरप्रीत सिंह व स्टर्ड सर्कल के पदाधिकारियों ने विजेताओं को मोबाईल, टैब तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य मंच का संचालन स्टडी सर्कल की राज्य सचिव बीबी गुरमीत कौर व जपकीरत सिंह ने किया। अन्य मंच का संचालन मनजोत कौर, दिलराज कौर, दीपां-रु39याी, हरकीरत सिंह, रवनीत सिंह, गगनदीप कौर ने किया। इस कार्यक्रम में खालसा गतका अखाड़ा ने आज के हालातों पर एक नाटक का मंचन भी किया जिसको संतों ने बहुत सराहा। मेले में घुड़सवारों ने भी विद्यार्थियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।