Home जिले के समाचार जिला सचिवालय ने मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी के लिए शिविर का किया आयोजन

जिला सचिवालय ने मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी के लिए शिविर का किया आयोजन

0
यमुनानगर। चुनाव कार्यालय यमुनानगर द्वारा नगराधीश सोनू राम की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में एक विशेष शिविर लगाकर मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर सुनील पंजेटो व संजय पूरी ने ईवीएम के साथ वीवीपैट के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी व डैमो देकर मीडिया कर्मियों को जागरूक किया। नगराधीश सोनू राम ने बताया कि हरियाणा में पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीवीपैट के माध्यम से सम्बन्धित मतदाता को यह जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध होगी कि उसने किस उम्मीदवार को अपना मत दिया है। वोट डालने के बाद वीपीपैट पर मतदाता अपने मत को सात सैकेंड तक देख सकता है, उस पर सम्बन्धित प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह व क्रमांक नम्बर भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता को काफी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि अब की बार लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सभी मतदान केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में 8 मतदान केन्द्रों पर इस मशीन का प्रयोग भी किया जा चुका है।  उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए व उन्हें इस नई प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो, इसके लिए उपमंडल स्तर पर तथा सभी शिक्षण संस्थानों में मशीनों के माध्यम से लोगों को जानकारी देने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम, बैल्ट यूनिट, वीवीपैट सहित मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।