Home जिले के समाचार रादौर में रोटरी कल्‍ब्‍ की ओर से मनाया नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस का जन्‍मदिवस

रादौर में रोटरी कल्‍ब्‍ की ओर से मनाया नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस का जन्‍मदिवस

0
रादौर में रोटरी कल्‍ब्‍ की ओर से मनाया नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस का जन्‍मदिवस

रादौर। रोटरी कल्ब की ओर से  आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस शहर में धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी कल्ब के प्रधान एडवोकेट पुनीत गर्ग ने कहा कि नेता सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उडीसा के कटक शहर में हुआ। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था और मां का नाम प्रभावती था। उनके पिता शहर के मशहूर वकील थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्म दल के नेता थे। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया था। उनके द्वारा जयहिन्द का नारा राष्ट्रीय नारा बन गया था।वह बखूबी जानते थे कि फिरंगी इतनी आसानी से देश को छोडऩे वाले नही है। इसलिए नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश की आजादी की नींव रखी। उन्होनें नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। उनका मानना था कि अंग्रेज कभी खूनी क्रांति के बिना देश छोडऩे वाले नहीं है। उन्होनें देश के लोगों से आह्वान किया कि अगर आजादी लेनी है तो देश के दुश्मनों से लोहा लेना होगा और संघर्ष करना होगा। इसके बिना आजादी संभव नहीं है। उनके द्वारा देशहित में किएं गएं कार्य भुलाएं नहीं जा सकते। हम सभी को उनके जीवन से प्ररेणा लेकर देशहित में योगदान देना चाहिएं। नेताजी ने देश को आजाद करवानें में अहम भूमिका निभाई है। आज भी नेता जी देश के लोगों के दिलों में मौजूद है और हमेशा रहेगें।