Home जिले के समाचार जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त गिरीश अरोरा व अन्‍य कर्मचारियों ने आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दो मिनट मौन रख कर श्रद्घांजलि दी

जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त गिरीश अरोरा व अन्‍य कर्मचारियों ने आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दो मिनट मौन रख कर श्रद्घांजलि दी

0
जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त गिरीश अरोरा व अन्‍य कर्मचारियों ने आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दो मिनट मौन रख कर श्रद्घांजलि दी

यमुनानगर। जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त गिरीश अरोरा व उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दो मिनट मौन रख कर श्रद्घांजलि दी। उपायुक्त गिरीश अरोरा ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की शुरूआत करते हुए कहा कि इस योजना की शुरूआत आज 15 फरवरी 2019 से पूरे देश में की गई। इस योजना में कोई भी असंगठित क्षेत्र से जुड़ा हुआ कामगार या मजदूर जो किसी भी सरकारी योजना का फायदा न ले रहा हो वह व्यक्ति इस योजना से जुड़ सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में आवेदन करने वाले असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति की मासिक आय 15000 रूपए से कम होनी चाहिए, जो लोग नैशनल पैंशन योजना जैसी किसी सरकारी योजना का लाभ पहले से ले रहे है वे इसके लिए आवेदन नही कर सकते। इस योजना के लाभपात्र के पास आधार कार्ड, बैंक खाता व आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। श्रम योगी मानधन पैंशन योजना में हर महीने 3000 रूपए मासिक पैंशन दी जाएगी।  श्री अरोरा नेे स्पष्टï किया कि यदि कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रूपए व 40 वर्ष की आयु में इस योजना को शुरू करता है तो हर माह 200 रूपये जमा करने होंगे। योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद पैंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। पैंशन शुरू होने के बाद लाभार्थी की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी अथवा पति पैंशन के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति नजदीक के सीएससी सैंटर पर अपना आधार कार्ड, मोबाईल फोन, बैंक पास बुक व आईएफएससी कोड के साथ अपना नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकता है।उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके उसके लिए सीएससी पर योजना से जुडी जानकारी के फलैक्स लगाए। अधिक जानकारी के लिए जिला श्रम कार्यालय, भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय तथा ईएसआई व ईपीएफ कार्यालय में या टोल फ्री नम्बर 1800-2676888 पर सम्पर्क कर सकता है। इस अवसर पर डिप्टी लेबर कमीशनर धर्मपाल सरोही, एलआईसी के ब्रांच मैनेजर परमिन्द्र सिंह, सहायक श्रम आयुक्त नरेश भारद्वाज, क्षेत्रित प्रोविडैंट कमीशनर मयंक बंसल, ईएसआई मैनेजर ऊषा काम्बोज सहित सभी सीएससी संचालक भी उपस्थित थे।