Home जिले के समाचार रादौर शहर में नपा सचिव को ज्ञापन सौंपकर शहर में बंदर, कुते व आवारा पशु पकडवाने की गई मांग

रादौर शहर में नपा सचिव को ज्ञापन सौंपकर शहर में बंदर, कुते व आवारा पशु पकडवाने की गई मांग

0
रादौर शहर  में नपा सचिव को ज्ञापन सौंपकर शहर में बंदर, कुते व आवारा पशु पकडवाने की गई मांग

रादौर। वैल्फेयर एसोसिएशन रादौर का एक प्रतिनिधि मंडल नगरपालिका सचिव सुरेन्द्र मलिक से मिला। एसोसिएशन के प्रधान कर्मवीर खुर्दबन के नेतृत्व में सदस्यों ने नपा सचिव को ज्ञापन सौंपकर शहर में बंदर, कुत्ते व आवारा पशु पकडवाने की मांग की गई। वहीं शहर की गलियों व सडकों पर खडी जंगली घास पर दवाईयों का स्प्रे करने व शहर के लोगों को मच्छरों से बचाने के लिए फोगिंग स्प्रे करवाने की मांग की गई। जिस पर नपा सचिव ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों को पकडने के लिए टैंडर किया गया है। लेकिन आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के उपरांत उन्हें कुछ दिनों के लिए कमरों में रखने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। नियमानुसार कुत्तों की नसबंदी करने के बाद उन्हें कमरों में कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाता है। जिसके बाद उन्हें उसी स्थान पर छोडा जाएगा, जहां से उसे पकडा गया था। बंदर पकडने के लिए टैंडर किया गया था। लेकिन बंदर पकडने के लिए जिसे ठेका दिया गया था, वह बंदर पकडने में सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद वह टैंडर छोडकर चला गया। अब दौबारा बंदर पकडने का टैंडर किया जाएगा। आवारा पशुओं को पकडने का अभियान एक, दो दिन मेें शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान कर्मवीर खुर्दबन,सुशील अग्रवाल,प्रिंसिपल महेशचंद्र अग्रवाल, धर्मबीर दारसी, भगवतदयाल कटारिया, सतीश बठला,अमित गुप्ता, सोनू सरदार,मास्टर सुरेन्द्र चौहान, रोहित अरोडा, रणबीरसिंह छोटेलाल, सतविन्द्रसिंह रिंकू ,सूनील कांबोज, मास्टर प्रवेश कुमार, मास्टर गुरचरणसिंह, मास्टर बलजीत रोहिला, दर्शनलाल कांबोज, सुखबीरसिह सुक्खा,लालसिंह कांबोज, मनमोहनङ्क्षसह औजला, सुभाष मटटू, मुकेश मक्की आदि मौजूद थे।