Home जिले के समाचार जिला निवार्चन अधिकारी ने नेहरू पार्क से 500 से अधिक बच्‍चों व लोगो की मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को झण्‍डी देकरा किया रवाना

जिला निवार्चन अधिकारी ने नेहरू पार्क से 500 से अधिक बच्‍चों व लोगो की मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को झण्‍डी देकरा किया रवाना

0
जिला निवार्चन अधिकारी  ने नेहरू पार्क से 500 से अधिक बच्‍चों व लोगो की मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को झण्‍डी देकरा किया रवाना
यमुनानगर। उपायुक्त एवं जिला निवार्चन अधिकारी आमना तस्नीम ने स्थानीय नेहरू पार्क से 500 से भी अधिक स्कूली बच्चों व लोगों की मतदाता जागरूकता साईकिल रैली को झण्डी देकर रवाना किया। यह मतदाता जागरूकता साईकिल रैली नेहरू पार्क से चलकर भाई कन्हैया साहिब चौंक होते हुए जिला सचिवालय पंहुची जहां सभी को रिफरैशमैंट दी गई। इस साईकिल रैली ने सभी मतदाताओं को 12 मई को अनिवार्य रूप से मत डालने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया। इस अवसर पर यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव, यमुनानगर के सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एडीसी प्रशांत पंवार, जगाधरी के सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम सतीश कुमार, सढौरा के सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं बिलासपुर के एसडीएम गिरीश कुमार, नगराधीश सोनू राम, जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकगण, विद्यार्थी उपस्थित थे जिन्होंने मतदाता जागरूकता साईकिल रैली में भाग लिया। मतदाता जागरूकता साईकिल रैली को रवाना करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आमना तस्नीम ने साईकिल रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं शहरवासियों को सम्बोधित  करते हुए कहा कि अपने देश की प्रजा पहले है और तंत्र बाद में है। सब को एक वोट देने का अधिकार है व फोकस प्रजा के हित का है। उन्होनें सबसे अनुरोध किया कि हर मतदाता वोट डालने अवश्य जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है और जो हर प्रकार के संदेश को हर व्यक्ति तक आसानी से पंहुचा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता, मित्रों, रिशतेदारों और आस-पास के लोगों एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यदि हर मतदाता अपने मत को प्रयोग करेंगा तो इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हर वोट देश को मजबूत करेंगा अत: विद्यार्थी हर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक करें और मतदाताओं को बताए कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा भी 12 अन्य दस्तावेजों  जैसे बैंक पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, चिकित्सा कार्ड, पैंशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि भी दिखाकर वोट डाल सकते है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तब तक पूरा नही है जब तक हर नागरिक अपना मत देने न आए। वोट डालना देश को मजबूत करना है। मतदाता जागरूकता साईकिल रैली में  विद्यार्थियों ने आओ मिलकर अलख जगाए, सब मिलकर मतदान कराए। बहकावें में कभी न आना, सोच-समझ कर बटन दबाना। घर-घर में संदेश दो, वोट दो-वोट दो। लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की जिम्मेवारी। हमको यह समझाना है, सबसे वोट डलवाना है तथा बने देश के भाग्य विधाता, अब जागों प्यारें मतदाता आदि नारे लगाकर लोगों को 12 मई को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिए जागरूक किया।