Home बात पते की कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही 85 टीमें, कमिश्नर ने बढ़ाया हौंसला

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही 85 टीमें, कमिश्नर ने बढ़ाया हौंसला

0
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही 85 टीमें, कमिश्नर ने बढ़ाया हौंसला
राशन वितरण व सेनिटाइज में जुटी समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को दिशा निर्देशा देते नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह व अन्य अधिकारी
– नगर निगम व समाजिक संस्थाओं की 60 टीमें सेनिटाइज व 25 टीमें राशन वित‌रण में जुटी
– नगर निगम कमिश्नर ने संस्थाओं को दिए दिशा निर्देश, बोले सेवाओं के दौरान सोशल डिस्टेंस का रखें ध्यान
यमुनानगर। नगर निगम व सामाजिक संस्थाओं की 85 टीमें कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। हर शहरवासी कोरोना वायरस से बचे रहे, इसके लिए नगर निगम व संस्थाएं की लगभग 60 टीमें शहर को सेनीटाइज कर रही हैं। कोई भूखा न रहे इसके लिए 25 संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन वितरित कर रही है। नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने सोमवार को सभी संस्थाओं व नगर निगम की टीमों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और उनका हौंसला बढ़ाया।
कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है। इसके लिए कुछ संस्थाएं भी हमारा सहयोग कर रही है। नगर निगम के हर वार्ड, हर कॉलोनी व हर गली में सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे किया जा रहा है। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों तक राशन व भोजन पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। संकट की इस कड़ी में बहुत सी संस्थाएं आगे आकर सहयोग दे रही है। जो की सराहनीय है। कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को स्वयंसेवकों को दिशा निर्देश दिए कि अपनी सेवाओं के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। मुंह पर मास्क व हाथों में सेनिटाइज दस्तानें पहनकर राशन वितरित करें। लोगों की भीड़ एकत्रित न होने दें। जिस तरह नगर निगम कर्मी शहरवासियों की सेवा में जुटकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग रहे है। उसी प्रकार हर शहरवासी घर में रहकर इस जंग में उनका साथ दे।
बॉक्स
निगम के सौ व संस्थाओं के 150 लोग शहर को सेनिटाइज करने में जुटेः
नगर निगम सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि नगर निगम के अधिकतर वार्डों में स्प्रे कर सेनिटाइज किया जा चुका है। जल्द ही बाकी कॉलोनियों व वार्डों को भी सेनिटाइज किया जाएगा। सेनिटाइज के लिए नगर निगम के 100 कर्मी व समाजिक संस्थाओं के 150 स्वयंसेवक जुटे है। इसके अलावा तीन फाय‌र ब्रिगेड की गाड़ियां, छह ट्रैक्टर, 26 हैंड स्प्रे मशीनें व अन्य उपकरण इस काम में लगाए गए है। उन्होंने अपील की कि कोई भी शहरवासी अपने घरों से बाहर न निकले और कोरोना के खिलाफ इस जंग में नगर निगम का साथ दें।
बॉक्स
स्टॉक न करें राशनः
कोरोना वायरस में कोई भी भूखा न रहे इसके लिए 25 से अधिक संस्थाएं आगे आ चुकी है। जो गरीब बस्तियों, मौहल्लों व कॉलोनियों में जाकर जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रही है। जिन्हें जरूरत है केवल वे ही राशन ले। यदि किसी वार्ड या बस्ती में कोई संस्था राशन दे चुकी है, इसके बाद दूसरी संस्था भी वहां आ गई है तो उनसे राशन लेकर स्टॉक न करें ताकि इस राशन को अन्य जरूरतमंद तक पहुंचाया जा सके।
बॉक्स
सोशल डिस्टेंस का रखें खास ध्यानः
कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने जहां राशन वितरण में संस्थाओं को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए, वहीं दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं को भी रेहड़ी व दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस के लिए एक मीटर की दूरी पर गोले बनाकर भीड़ होने पर ग्राहकों को उनमें खड़े होने के निर्देश दे। कोई भी रेहड़ी चालक सड़क के बीच में रेहड़ी न खड़ा करें।
बॉक्स
राशन व लंगर के लिए इन्हें करें संपर्कः
वार्ड नंबर नौ में गुरुकृपा सोसायटी के आशु सहगल 9896093112, रेलवे पुल के पास नामधारी साध संगत गुरद्वारा, हमीदा के सतनाम सिंह 9896588050 व 9812003597, वार्ड नंबर नौ और 13 में शांति फाउंडेशन 8572837143, 7206994575, रेलवे स्टेशन से प्यार चौक तक प्रदीप कश्यप, नमकीन बिस्कुट सेवा 9996000082, वार्ड नंबर 15 में हीरा सिंह, राशन और बिस्कुट सेवा, 9467812213, त्यागी गार्डन मां अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र, 9416024956 व 9050713258, वार्ड नंबर 10 और 12 में श्री गणेश इंटरप्राइजेज के पंकज अरोड़ा 8950397512, वार्ड नंबर 19 के लिए विजय कुमार  7206335003, वार्ड नंबर 16 के लिए संदीप धीमान 9896059231, वार्ड नंबर आठ के लिए आशीष अरोड़ा 9017303030, वार्ड नंबर 15 के लिए ललिता टक्कर 8571904689 व  8307442989 , वार्ड नंबर 13 के लिए साहिल चौहान 9671156156 व कृष्ण लाल 9896830711, वार्ड नंबर 12 के लिए भोले भंडारी संस्था के राजीव कुमार 99965630067 व 7206386086 व वार्ड नंबर 14, 15, 16, 17 के लिए (राशन, बिस्कुट नमकीन सेवा) सुनील दत्त, 9896925447, सरोजनी कॉलोनी के लिए रोटरी क्लब रिवेरा 9315328879 व 9034017999 और वार्ड नंबर छह व सात के लिए बाबा दीप सिंह सेवा सोसायटी के चनप्रीत 7988728862 से संपर्क कर सकते है।