Home धर्म | समाज हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर दीप प्रज्‍ज्‍वल, घर पर हुई पूजा-अर्चना

हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर दीप प्रज्‍ज्‍वल, घर पर हुई पूजा-अर्चना

0
हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर दीप प्रज्‍ज्‍वल, घर पर हुई पूजा-अर्चना
यमुनानगर के ग्रीन पार्क में श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव पर दीपमाला से जगमगाता घर।


।। जय बजरंग बली वीर हनुमान जी महाराज ।।
घर-घर में दीप माला कर मनाया गया हनुमान जी का जन्म उत्सव

यमुनानगर। मंदिरों में कोरोना वायरस के चलते कपाट बंद होने के कारण श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव दीपमाला करके ग्रीन पार्क में मनाया गया। दीपों की रोशनी से पूरा ग्रीन पार्क व अन्य कॉलोनियों जगमगा उठी । इस दौरान श्री हनुमान चालीसा व संकटमोचन का जाप किया गया। हनुमान जी के जन्म उत्सव को मनाने को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। बीती रात घर घर में लोगों ने दीप माला की। इस दौरान लांकडाउन का भी ख्याल रखा गया। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में हनुमान चालीसा व संकटमोचन का जाप किया। श्रद्धालुओं ने भगवान से प्रार्थना भी की कि देशभर में फैले हमारे साथ सभी को निजात दिलाई जाए। ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसायटी के प्रधान देवेंद्र मेहता, महेश सिंघल, अरुण आहूजा, हरीश गुलाटी, राजकुमार ओबरॉय व एसपी सैनी ने बताया कि हर वर्ष हनुमान जी के जन्मोत्सव को श्री हनुमान मंदिर रामपुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाते थे लेकिन इस बार मंदिर के कपाट बंद होने के कारण इस जन्मोत्सव को घर-घर में दीप जलाकर मनाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव जहां हमें धर्म के मार्ग पर ले जाते हैं वहीं इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। मोके पर अशोक मक्कड़, पुष्पेंद्र बहल, ओपी मिश्रा, देवेंद्र पुरी ,नरेश नागपाल, दिनेश कोहली ,सुरेंद्र सिंह, जसमीत सिंह, नरेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।