Home धर्म | समाज गरीब व्यक्तियों के लिए श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में हुआ भोजन वितरण

गरीब व्यक्तियों के लिए श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में हुआ भोजन वितरण

0
गरीब व्यक्तियों के लिए श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में हुआ भोजन वितरण
यमुनानगर। आज लगातार 20 वें दिन श्री गौरी शंकर मंदिर (धर्म स्थान रक्षक कमेटी जगाधरी ), अग्रवाल सभा जगाधरी, सनातन धर्म सभा जगाधरी, श्री गुरुद्वारा साहिब विष्णु गार्डन जगाधरी, शिव मंदिर विष्णु गार्डन जगाधरी  की सभी संस्थाओं ने संयुक्त रूप से मिलकर प्रवासी एवं गरीब व्यक्तियों के लिए श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में भोजन वितरित करने का विशेष अभियान चलाया हुआ है, संस्थाओं के सदस्य पार्षद प्रवीण शर्मा पिन्नी, संदीप गोयल गट्टू, मनोज गुप्ता, प्रदुमन सिंह लाड्डी, ललित गुप्ता, गोपाल मित्तल, अश्वनी गोयल, बलजीत गंभीर, भारत मित्तल, शगुन शर्मा, अमन, ऋषभ, शिवांक मित्तल, यतीन मित्तल, अशोक रविंद्र  गर्ग आदि ने भोजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से बांटने में सहयोग कर रहे है।
संस्था के ललित गुप्ता ने बताया कि सभी संस्थाएं उन व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं जो लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भोजन की व्यवस्था में साथ दे रहे हैं,संस्थाए प्रतिदिन लगभाग 1500 पैकेट खाने के बनाकर निशुल्क वितरन कर रहे है,इसके अलावा लोगो को फेस मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे जा रहे है व यह सभी कार्य लाकडाऊन के शुरू दिन से ही निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है व इस कार्य मेंं शिक्षा मंत्री कंवरपाल, निशचल चौधरी व अन्य शहर वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।