Home जिले के समाचार बालकुंज छछरौली में हुआ सैनिटाइजेशन

बालकुंज छछरौली में हुआ सैनिटाइजेशन

0
बालकुंज छछरौली में हुआ सैनिटाइजेशन

यमुुनानगर। बाल कल्याण समिति जिला यमुनानगर सदस्य अलका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते बालकुंज में रहने वाले बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और उनके दिए  निर्देशों के अंतर्गत छछरौली हेल्थ  विभाग से हैल्थ इंस्पेक्टर धर्मपाल ने अपनी टीम के साथ बालकुंज छछरौली में सैनिटाइजेशन का कार्य किया, सैनिटाइजेशन के अंतर्गत बालकुंज परिसर को, बच्चों के रहने वाले काटेज, मैस एवं स्टाफ के कार्यालय सहित  परिसर को पूरी तरह से  सैनिटाइजेशन किया गया, बाल कल्याण समिति सदस्य  अलका गर्ग ने बताया कि लाकडाऊन लगने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर लगातार बालकुंज में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है ताकि वहां पर रह रहे बच्चे एवं स्टाफ को सुरक्षित रखा जा सके, बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने बताया कि लाकडाऊन के दौरान बाल कुंज में रह रहे बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं जिसमें बच्चों ने प्रमुखता से भाग लिया हैं, बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने बताया कि बालकुंज में रह रहे बच्चों को पर्याप्त मात्र में फेस मास्क, सैनिटाइजर व साबुन उपलब्ध कराए गए हैं, बच्चे थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद साबुन व साफ पानी से हाथ धो रहे है व बच्चों में लगातार सोशल डिस्टैंस रखा जा रहा है।