Home जिले के समाचार राम कुंडी तालाब पार्क में हुई सफाई व पौधारोपण

राम कुंडी तालाब पार्क में हुई सफाई व पौधारोपण

0
राम कुंडी तालाब पार्क में हुई सफाई व पौधारोपण
यमुनानगर_हलचल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर राम कुंडी तालाब पार्क हनुमान गेट जगाधरी में सफााई अभियान व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने की। इस अवसर पर नगर निगम मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त मुकुल कुमार, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर, बिलासपुर के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार, जिला वन अधिकारी सूरजभान, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा स्टेट टास्क फोर्स के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी व अन्य महानुभाव उपस्थित थे। जिन्होंने अपने अपने कर कमलों से राम कुंडी तालाब पार्क में पौधारोपण किया व सफााई अभियान में भाग लेकर लोगों को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि स्वच्छता पख्वाड़ा पूरे प्रदेश में आज से 17 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें सभी को भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जरूरी है तथा  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मार्ग को अपनाएं । उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण से हमारे फेफ ड़ों को दुगना खतरा है। कोई भी किसान खेतों में पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि  सरकार 7 लाख टन पराली की खरीद करेगी, जिसका उपयोग बिजली बनाने में किया जाएगा। कार्यक्रम में पॉलिथीन उन्मूलन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए लोगों को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए।