Home जिले के समाचार Yamunanagar : शहर के मुख्य कूड़ा प्वाइंटों को लेकर कार्यकारी अधिकारी ने सफाई निरीक्षकों को दिए निर्देश

Yamunanagar : शहर के मुख्य कूड़ा प्वाइंटों को लेकर कार्यकारी अधिकारी ने सफाई निरीक्षकों को दिए निर्देश

0
Yamunanagar : शहर के मुख्य कूड़ा प्वाइंटों को लेकर कार्यकारी अधिकारी ने सफाई निरीक्षकों को दिए निर्देश
सफाई निरीक्षकों की बैठक लेते यमुनानगर जगाधरी नगर निगम कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार
  • शहर में कूड़े के मुख्य प्वाइंटों पर निरीक्षक करें सफाई निरीक्षक, खुले में कूड़ा डालने वालों पर करें कार्रवाई
#यमुनानगर_हलचल। नगर निगम कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार ने सोमवार को सभी सफाई निरीक्षकों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सभी निरीक्षकों के साथ शहर के मुख्य कूड़ा प्वाइंटों (जीवीपी) पर चर्चा की और उन प्वाइंटों का निरीक्षण करने के आदेश दिए। साथ ही खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखकर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अपनी साप्ता‌हिक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
बतां दे ही हाल ही में कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार ने अपना चार्ज संभाला है। सफाई निरीक्षकों के सा‌थ उनकी यह पहली बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों व सहायक निरीक्षकों को परिचय लिया। बैठक में उन्होंने सफाई निरीक्षकों से शहर की सफाई व्यवस्था का हाल जाना और शहर के मुख्य कूड़ा प्वाइंटों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सफाई निरीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जहां जहां कूड़े के प्वाइंट है, उनका समय समय पर निरीक्षण किया जाए। रोजाना कूड़े के डस्टबिन खाली किए जाए। जहां अधिक कचरा निकलता है, वहां पर दिन में दो बार कूड़े का उठान किया जाए। इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। सफाई निरीक्षक स्वयं अपने एरिया का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करें। सप्ताहभर की सफाई की अपनी  साप्ताहिक रिपोर्ट भी उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही न करें। खुले में कूड़ा डालने वालों पर नजर रखी जाए। जो व्यक्ति खुले में कूड़ा डालता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सभी निरीक्षक अपना काम पूरी ईमानदारी व निष्ठा और लगन से करें। मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने कहा कि सभी सफाई निरीक्षकों को अलग अलग वार्ड दिए गए है। सफाई निरीक्षकों ने ईमानदारी से अपनी जिम्मेवारी निभा रहे है। मौके पर सहायक हरजिंद्र छत्तवाल, सफाई निरीक्षक एसआई अमित कांबोज, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण कुमार, सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) प्रदीप दहिया, सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) बिट्टू सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) सुमित बैंस, सहायक सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) सचिन कांबोज, सहायक सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
.
#YamunanagarHulchul, #Yamunanagar_Hulchul, #यमुनानगरहलचल, #यमुनानगर_हलचल, Hulchul, यमुनानगर हलचल, Visit us at https://www.yamunanagarhulchul.com/ Yamunanagar