Home जिले के समाचार Yamunanagar : शुगर मिल चलाने व गन्ने का रेट 400 रू. प्रति क्विंटल की मांग

Yamunanagar : शुगर मिल चलाने व गन्ने का रेट 400 रू. प्रति क्विंटल की मांग

0
Yamunanagar : शुगर मिल चलाने व गन्ने का रेट 400 रू. प्रति क्विंटल की मांग

रादौर हलचल। भारतीय किसान संघ की ओर से जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से किसान संघ ने शुगर मिल को 15 नवंबर से पहले चलाए जाने, गन्ने के रेट में बढ़ौतरी कर 400 रूपए प्रति क्विंटल करने व धान की फसल का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की है। भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह व जिला अध्यक्ष पिंटु राणा खानपुर ने कहा कि किसानों की गन्ने की फसल तैयार हो चुकी है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह 15 नवंबर से पहले शुगर मिल को चलाए, ताकि किसान समय से पहले गन्ना शुगर मिल में गिरा उस खेत में समय रहते गेहूं की बिजाई कर सके। वहीं गन्ने के दामों में बढ़ोतरी कर उसे 400 रूपए प्रति क्विंटल करें। धान की फसल को अभी तक भी किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। जिससे किसान की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द किसानों को धान की फसल का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि धान खरीद में नमी के नाम पर भी किसानों के साथ लूट की गई। धान में नमी बता धान की फसल को 1500 से 1700 तक खरीदा गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए।