Home Yamunanagar Yamunanagar : गधौली क्षेत्र की 35 साल की गंदे पानी की समस्या का होगा समाधान

Yamunanagar : गधौली क्षेत्र की 35 साल की गंदे पानी की समस्या का होगा समाधान

0
Yamunanagar : गधौली क्षेत्र की 35 साल की गंदे पानी की समस्या का होगा समाधान
Yamunanagar Hulchul : स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन के निर्माण का उद्घाटन करते मेयर मदन चौहान व पार्षद संकेत प्रकाश.
  • तेजली खेल स्टेडियम से खड्डा कॉलोनी तक 41 लाख की लागत से डाली जाएगी स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन।

  • मेयर व पार्षद ने नारियल फोड़ किया पाइप लाइन के निर्माण का उद्घाटन। 

Yamunanagar (Ravinder Punj) : नगर निगम के वार्ड नंबर 11 की गधौली कॉलोनी में 41 लाख रुपये की लागत से एनपी 3 स्ट्रॉर्म वाटर पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके निर्माण से क्षेत्रवासियों के लिए लगभग 35 साल से सिरदर्द बनी गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान होगा। तेजली खेल स्टेडियम से खड्डा कॉलोनी तक डाली जाने वाली इस स्ट्रॉर्म वाटर पाइप लाइन के कार्य का मंगलवार को मेयर मदन चौहान व वार्ड पार्षद संकेत प्रकाश ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।

पक्के नाले का निर्माण होने से क्षेत्र की मधु कॉलोनी, गधौली कॉलोनी, खड्डा कॉलोनी समेत आधा दर्जन कॉलोनी के हजारों लोगों को फायदा होगा। मौके पर पार्षद सुरेंद्र शर्मा, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, जेई अरविंद कुमार, वेद प्रकाश उर्फ वेद पप्पी, सत्येंद्र राणा, महेंद्र दनदोना, सुनील भारद्वाज, अजय वर्मा, सोमनाथ प्रजापत, बंटी, संदीप शर्मा, नीलम शर्मा, ऋतू भटनागर, मोनू वाल्मीकि, बंटी वाल्मीकि आदि मौजूद रहें।

मेयर मदन चौहान ने कहा कि वार्ड नंबर 11 कई कॉलोनियों में बारिश व गंदे पानी की निकासी की लंबे समय से समस्या थी। कुछ माह पहले उन्होंने स्वयं इसका निरीक्षण कर अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर पक्का नाला बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब लगभग 41 लाख की लागत से यहां एनपी 3 स्ट्रॉर्म वाटर पाइप लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।
इसके तहत पानी की निकासी के लिए एक हजार एमएम के पाइप डाले जाएंगे। साथ ही बॉक्स टाइप कल्वर्ट का भी निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से क्षेत्र की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। पार्षद संकेत प्रकाश ने कहा कि विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर मदन चौहान के नेतृत्व में शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे हैं। बिना भेदभाव सभी वार्डों में विकास करवाया जा रहा है।