Home Yamunanagar Yamunanagar : खेल पखवाडा उत्सव का हुआ समापन समारोह

Yamunanagar : खेल पखवाडा उत्सव का हुआ समापन समारोह

0
Yamunanagar : खेल पखवाडा उत्सव का हुआ समापन समारोह
Yamunanagar Hulchul : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सम्मानित करते हुए।
Yamunanagar Hulchul हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में क्रीडा भारती यमुनानगर द्वारा खेल पखवाडा उत्सव का समापन्न समारोह आयोजित किया गया और इस समारोह में स्थानीय योगा हाल में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य महानुभावओ ने हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत वंदे मातरम गीत से की। इन खेलो के आयोजन में पोलिप्लास्टिक इंडस्ट्रीज इंडिया प्राईवेट लिमिटेड व अन्य औद्योगिक ईकाईयों की भी विशेष भूमिका रही व खेल पखवाड़े के समापन्न समारोह की अध्यक्षता पोलिप्लास्टिक इंडस्ट्रीज इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कपिल गुप्ता ने की।
क्रीडा भारती खेल पखवाडा उत्सव के समापन्न समारोह में  बच्चों ने  योगा व कराटो के जोहर दिखाए जिन्हे पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने अपने कर कमलो से सम्मानित किया। उन्होंने लगभग 15 दिनों तक चली खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थानों पर रहने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया और कहा कि क्रीडा भारती का यह आयोजन अपने-आप में एक विशेष मायने रखता है।
उन्होंने कहा कि क्रीडा भारती द्वारा खेल पखवाडे के दौरान जिला की विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग स्थानों पर 17 प्रकार की खेले आयोजित की गई जिसमें हॉकी, फुटबाल, लॉन टेनिंस, कबड्डïी, जुड्डïो, योग, बॉक्सिंग, साईक्लिंग, ऐथलेटिक्स, वॉलीवाल, बास्केटबाल, कराटे, खो-खो, फेंसिंग, कुश्ती, शूटिंग आदि खेलें शामिल थी।
उन्होंने कहा कि इन सभी खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 2500 लडके व लडकियां खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि खेलों से एक ओर जहां शरीर मजबूत होता है वहीं खेलें हमे एक अच्छा अनुशासित नागरिक बनाने में भी सहायक होती है। यानि खेलों से अनुशासन बढ़ता है व युवा वर्ग नशों से दूर रहता है।
इस अवसर पर क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष एवं हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, नगर निगम के मेयर मदन चौहान, नरेन्द्र ङ्क्षसह चौहान, धर्मवीर गोयल, जिला संघ संचालक मान सिंह, जिला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता, डी के साहनी, जिला संपर्क प्रमुख आदित्य चावला, रोशन लाल, विपिन चोपाल, सुमित गुप्ता, गौरव ओबराय  व अन्य महानुभाव और खिलाड़ी उपस्थित थे।