Home मनोरंजन हलचल Important Days (महत्वपूर्ण दिवस) Baisakhi Festival Celebrated celebrated annually on 13 April & sometimes 14 April

Baisakhi Festival Celebrated celebrated annually on 13 April & sometimes 14 April

0
Baisakhi Festival Celebrated celebrated annually on 13 April & sometimes 14 April

Happy Vaisakhi 2022 Wishes Quotes, Images: यह खूबसूरत कोट्स और तस्वीरें भेजकर अपनों को कहें हैप्पी बैसाखी

Vaisakhi, also pronounced Baisakhi as well as Basoa, marks the first day of the month of Vaisakh and is traditionally celebrated annually on 13 April & sometimes 14 April. It is seen as a celebration of spring harvest primarily in Northern India.

Baisakhi Festival Festival of Baisakhi Happy Baisakhi

देश के कई राज्यों में बैसाखी का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. बैसाखी का पर्व पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है. बैसाखी का त्योहार वैशाख के महीने में मनाया जाता है. वैशाख महीने तक रबी की फसल पक जाती हैं और उनकी अच्छी पैदावार के लिए इस दिन अनाज की पूजा कर, प्रभु को धन्यवाद किया जाता है. यह पंजाबी विशेषकर सिख समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. जानें इसको मनाने के पीछे की वजह (Significance of Baisakhi):इस दिन को सिख समुदाय के लोग नववर्ष (new year) के रूप में मनाते हैं. यह त्यौहार खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मनाया जाता है. इसे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से जानते हैं. असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु कहते हैं.

जानें कब मनाया जाएगी बैसाखी का पर्व (When Baisakhi is celebrated):सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने को मेष संक्रांति के नाम से जानते हैं. इस बार सूर्य का मेष राशि में गोचर 14 अप्रैल को हो रहा है. ऐसे में इस बार बैसाखी का त्यौहार 14 अप्रैल को मनाया जाएगा. हिंदू सौर कैलेंडर के अनुसार बैसाखी का पर्व सिख नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है.जानें क्या है बैसाखी का इतिहास (History of Baisakhi):इस त्यौहार को मनाने के पीछे की एक यह भी वजह है कि इस दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसके अलावा बैसाखी के दिन महाराजा रणजीत सिंह को सिख साम्राज्य का प्रभार सौंपा गया था. जिन्होंने एकीकृत राज्य की स्थापना की थी. तब से इसे बैसाखी के तौर पर मनाया जाता है.जानें बैसाखी का महत्व (Baisakhi):इस दिन किसान पूरे साल हुए भरपूर फसल के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें अन्न धन्न अर्पित कर पूजा करते हैं. बैसाखी के दिन फसलों की पूजा विशेष रूप से की जाती है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाकर बैसाखी मनाते हैं. बैसाखी के दिन तीर्थ स्नान-दान और सूर्य देव को अर्घ्य देने से सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. बैसाखी के दिन जरुरतमंदों को फसल का थोड़ा सा हिस्सा दान करने, गरीबों मेंखीर, शरबत बांटें जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन जन सेवा करने से घर में बरकत बनी रहती है और दरिद्रता दूर होती है.

Baisakhi Festival

Baisakhi Festival Celebrations

बैसाखी पर्व पर 10 लाइनें (10 Lines on Baisakhi Occasion in Hindi):

  1.  बैसाखी भारत में मनाया जाने वाला एक हिंदू और सिख त्‍यौहार है।
  2.  पंजाबी किसान इस आयोजन में अपनी गेहूं की फसल के पकने का जश्न मनाते हैं।
  3.  हर साल 13 या 14 अप्रैल को बैसाखी मनाई जाती है।
  4.  बैसाखी के दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।
  5.  इस दिन गुरुद्वारों को फूलों और रोशनी की खूबसूरती से सजाया जाता है।
  6. बैसाखी को देश भर में विभिन्न नामों और रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है।
  7. मेले भी इस त्‍यौहार का आकर्षण हैं।
  8.  मेला हर शहर या कस्बे में लगता है।
  9. भांगड़ा और गिद्दा नृत्यों ने उत्सव की शुरुआत की।
  10. इसे असम में रोंगाली बिहू, बिहार में वैशाख, केरल में विशु आदि के नाम से जाना जाता है।

Happy Baisakhi

Baisakhi Festival Celebrations

Happy Baisakhi (Vaisakhi) Wishes Quotes, Images, Status in Hindi : आज बैसाखी का खास पर्व पूरे भारत में मनाया जा रहा है। आप भी इन मैसेज, कोट्स, शायरी को भेजकर लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं भेजें और दिल से मुबारकबाद दें।

 

नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्योहार मनाओ

आज मुस्कुराया है चेहरा, हर और खुशी है छाई,
खुशियों के त्यौहार बैसाखी की आप सभी को बधाई

नए दौर, नए युग की शुरुआत, सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है, मानवता का पाठ।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

आप प्यार और खुशी के साथ फसलों के त्योहार की कामना करते हैं,
आशा है कि भगवान आपको सबसे अच्छी, खुश वैशाखी प्रदान करें।

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका हैं,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई।
बैसाखी की शुभकामनाएं।

नाच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
Happy Baisakhi

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
Happy Baisakhi

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
Happy Baisakhi

सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने।
Happy Baisakhi

अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

देखो है आया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बल्ले बल्ले है आया बैसाखी का त्यौहार !
चलो मिलके डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियाँ न्यारी
वाह वाह आया बैसाखी का त्यौहार !
आओ सब मनाएं ये खुश्वार

एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी

खुशियां कभी न हों कम
मस्ती कभी न हो खत्म
अपनों सुरूर छाया रहे,
दिल में भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए
Baisakhi का त्योहार..!

बैसाखी आई, भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ, मिलकर सब भाई
Happy Baisakhi

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
Happy Baisakhi

नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्‍न मनाओ
Happy Baisakhi

 

Festival of Baisakhi

Baisakhi Festival Celebrations

.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are : Youtube | Facebook | Twitter | Insta | Pinterest | LinkedinLIPS TALK 

 

Baisakhi Festival Celebrations