Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल IPO हो तो ऐसा, ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने पहले ही दिन हर शेयर पर कराया 633 रुपये का फायदा

IPO हो तो ऐसा, ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने पहले ही दिन हर शेयर पर कराया 633 रुपये का फायदा

0
IPO हो तो ऐसा, ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने पहले ही दिन हर शेयर पर कराया 633 रुपये का फायदा

Hindi News BusinessideaForge Technology IPO listing Price Band and Grey Market Premium Business News India

IPO हो तो ऐसा, ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने पहले ही दिन हर शेयर पर कराया 633 रुपये का फायदा

IPO हो तो ऐसा, ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने पहले ही दिन हर शेयर पर कराया 633 रुपये का फायदा

ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। आइडियाफोर्ज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शुक्रवार को 1305.10 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर 672 रुपये पर अलॉट हुए थे। पहले ही दिन इनवेस्टर्स को हर शेयर पर 633.10 रुपये का तगड़ा फायदा हुआ है। यानी, लिस्टिंग पर निवेशकों को 94.21 पर्सेंट का मुनाफा हुआ है। आइडियाफोर्ज के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1300 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।

रिटेल इनवेस्टर्स ने IPO पर लगाया था जमकर दांव
ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज (ideaForge Technology) का आईपीओ टोटल 106.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आइडियाफोर्ज के आईपीओ पर रिटेल इनवेस्टर्स ने भी जमकर दांव लगाया था। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 85.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 80.58 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 125.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंप्लॉयीज का कोटा भी 96.65 गुना सब्सक्राइब हुआ। 

यह भी पढ़ें- टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने चौंकाया, खरीदने की होड़, बना रिकॉर्ड

638-672 रुपये था आईपीओ का प्राइस बैंड
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 30 जून को इसका सब्सक्रिप्शन बंद हुआ। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 638-672 रुपये था। कंपनी के शेयर 672 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए हैं। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ के एक लॉट में 22 शेयर थे। आइडियाफोर्ज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 567 करोड़ रुपये का है।

यह भी पढ़ें- ₹100 रुपये से कम के 3 इन बैंकिंग स्टॉक्स ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source link