Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल अंबानी ने बताया बिजनेस में आगे का प्लान, अडानी को मिलेगी टक्कर

अंबानी ने बताया बिजनेस में आगे का प्लान, अडानी को मिलेगी टक्कर

0
अंबानी ने बताया बिजनेस में आगे का प्लान, अडानी को मिलेगी टक्कर

Hindi News BusinessAfter retail and telecom ambani casts eye on financial services new energy business check details Business News India

अंबानी ने बताया बिजनेस में आगे का प्लान, अडानी को मिलेगी टक्कर

अंबानी ने बताया बिजनेस में आगे का प्लान, अडानी को मिलेगी टक्कर

Mukesh Ambani News: सबसे कम समय में भारत का सबसे बड़ा खुदरा विक्रेता व दूरसंचार संचालक बनाने के बाद अरबपति मुकेश अंबानी की निगाहें अब अपनी वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के जरिए देश के सबसे बड़े गैर-बैंकिंग ऋणदाता के रूप में आगे बढ़ाने पर है। बता दें कि गौतम अडानी पहले से ही फाइनेंस और न्यू एनर्जी सेक्टर में सक्रिय है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की हालिया वार्षिक रिपोर्ट में अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) लिमिटेड, डिजिटल और खुदरा कारोबारों के कौशल का लाभ उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ”रिलायंस की तकनीकी क्षमताओं का लाभ उठाएगी।”

 ₹184 पर जा सकता यह शेयर, झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 7 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

अंबानी ने कहा कि डिजिटल रूप से वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली इकाई भारतीय नागरिकों की वित्तीय सेवाओं तक पहुंच कायम करेगी। इसके जल्द ही सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। रिलायंस की 28 अगस्त को वार्षिक शेयरधारकों की बैठक में इस पर मार्गदर्शन मिल सकता है।

 मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक नहीं लेंगे सैलरी, चेयरमैन की कुर्सी पर फंस रहा ये पेच

जेएफएस की रिलायंस में 6.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ पिछले महीने साझेदारी की घोषणा की थी।

Source link