7 नवंबर को ओपन होने जा रहा है एक और IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान

Hindi News BusinessASK Automotive IPO Price Band announced investors can bid on 7th

7 नवंबर को ओपन होने जा रहा है एक और IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान

7 नवंबर को ओपन होने जा रहा है एक और IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान

7 नवंबर से आस्क ऑटोमोटिव (ASK Automotive IPO) का आईपीओ ओपन होने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ पर 9 नवंबर 2023 तक ओपन रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 834 करोड़ रुपये का है। आस्क ऑटोमोटिव आईपीओ में 2.96 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग 20 नवंबर 2023, दिन सोमवार को संभव है। 

60 रुपये का 20 रुपये का फायदा! पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब

क्या है प्राइस बैंड (ASK Automotive IPO Price band)

आस्क ऑटोमोटिव आईपीओ का लॉट साइज 53 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से किसी भी निवेशक को कम से कम 14,946 करोड़ रुपये का दांव लगाना ही होगा। वहीं, अधिक से अधिक 689 लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, ASK Automotive IPO का प्राइस बैंड 268 रुपये से 282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 

कंपनी को मिला 406 करोड़ रुपये का काम, लगा 10 प्रतिशत का अपर सर्किट 

आस्क ऑटोमोटिव आईपीओ के प्रमोटर्स कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी हैं। आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। वहीं, रिटेल सेक्शन के लिए 35 प्रतिशत और नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया है। 

कंपनी टू-व्हीलर्स के लिए एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम्स बनाती है। कंपनी अपना प्रोडक्ट सुजुकी, टीवीएस, यमहा, बजाज, रायल इनफील्ड, डेंसो आदि कंपनियों को भेजती है। आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और एलआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड लीड मैनेजर हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleइस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त! खाते में भेजे जाएंगे 2000 रुपये, चेक करें डिटेल
Next article₹60 का IPO ₹20 का फायदा! पहले दिन ही हुआ फुल सब्सक्राइब, दांव लगाने का अब भी मौका