Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल 4 सोलर प्रोजेक्ट पर काम करेगी यह कंपनी, शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दांव लगाने की होड़

4 सोलर प्रोजेक्ट पर काम करेगी यह कंपनी, शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दांव लगाने की होड़

0
4 सोलर प्रोजेक्ट पर काम करेगी यह कंपनी, शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दांव लगाने की होड़

Hindi News BusinessKPI Green Energy stock jumps on receipt of four solar power projects Business News India

4 सोलर प्रोजेक्ट पर काम करेगी यह कंपनी, शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दांव लगाने की होड़

4 सोलर प्रोजेक्ट पर काम करेगी यह कंपनी, शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दांव लगाने की होड़

KPI Green Energy stock: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी को मिले 4 बड़े ऑर्डर की वजह से शेयरों में तेजी आई है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 1706.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। पिछली क्लोजिंग 1652.35 रुपये के मुकाबले शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी। बता दें कि शेयर ने फरवरी 2024 में 1,895.95 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। शेयर का 52 वीक लो 259.16 रुपये है। शेयर की यह कीमत मार्च 2023 में थी।

ऑर्डर की डिटेल
केपीआई ग्रीन एनर्जी को चार नई सौर ऊर्जा परियोजनाओं का ऑर्डर मिला है। बता दें कि यह ऑर्डर 9.40 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का है। इसमें केपीआई ग्रीन एनर्जी 5 मेगावाट क्षमता का कार्य करेगी और इसकी सहायक कंपनी KPIG एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड शेष 4.40 मेगावाट क्षमता का काम करेगी। ये ऑर्डर सस्टेनेबल स्पिनिंग एंड कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, शार्विल टेक्स फैब, धर्मा फैब और रघुवीर टेक्स से प्राप्त हुए हैं। परियोजनाएं वित्त वर्ष 2024-25 में अलग-अलग चरणों में पूरी होने वाली हैं।

गुजरात में डील
हाल ही में केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 200MWAC ग्रिड से जुड़े सौर फोटोवोल्टिक बिजली परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ एक बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (जीएसईसीएल) सोलर पार्क खावड़ा (जीएसईसीएल स्टेज 2) के भीतर विकसित की जा रही है।

शेयर बाजार ने रचा इतिहास: इस बीच, बुधवार को शेयर बाजार ने भी इतिहास रच दिया। पहली बार सेंसेक्स 74000 अंक के स्तर को पार कर गया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में निचले स्तर से 700 अंकों से ज्यादा की तेजी आई और यह 74100 अंक के पार पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी ने भी बुधवार को नया रिकॉर्ड बनाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link