Home जिले के समाचार रादौर क्षेत्र में चोरी के मामले बढने से लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से रात के समय पुलिस गश्त बढाने की मांग

रादौर क्षेत्र में चोरी के मामले बढने से लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से रात के समय पुलिस गश्त बढाने की मांग

0
रादौर क्षेत्र में चोरी के मामले बढने से लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से रात के समय पुलिस गश्त बढाने की मांग

रादाैर। रादौर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। शनिवार की रात को चोरों ने रादौर की शिवकालौनी में बंद पडे मकान व गांव जठलाना में दो दुकानों के ताले तोडकर हजारों रूपए का सामान चुरा लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के मामले की जांच की। वहीं सीन ऑफ क्राईम की टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की। रादौर पुलिस ने प्रभावित की शिकायत पर मामला दर्ज किया। वहीं जठलाना पुलिस ने भी दुकानों में हुई चोरी के मामले को लेकर मामला दर्ज किया। शहर की शिवकालौनी निवासी दीपक शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मकान को ताला लगाकर कही काम से गया था। इसी दौरान चोरों ने उसके मकान के ताले तोडकर घर से 7200 रूपए नकद, सोने की दो अंगुठियां, चांदी की दो पायल, एक सोने का कानों का झुमका व अन्य सामान चुरा लिया। उधर चोरों ने गांव जठलाना में थाने के पास स्थित बिहारी चौक की एक हलवाई की दुकान तोडकर दुकान से हजारों रूपए का खाने पीने का सामान चुरा लिया। दुकानदार लीला कश्यप निवासी उन्हेडी ने बताया कि शनिवार की रात को लगभग 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर गया था। रात को चोरों ने उसकी दुकान के ताले तोडकर दुकान के फ्रिज में रखे रस्सगुल्ले, गुलाब जामुन, बर्फी, कोल्डड्रिंक की बोतले व अन्य सामान के अलावा गल्ले से हजारों रूपए चुरा लिये। प्रभावित दुकानदार ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में चोर 6 बार उसकी दुकान के ताले तोडकर चोरी कर चुके है। चोर जाते समय कोल्डड्रींक की बोतलों का एक कटटा दुकान की छत पर छोड गए। चोरी होने से उसे हजारों रूपए का नुक्सान हुआ। उधर गांव उन्हेंडी के पूर्व सरपंच सोमप्रकाश ने बताया कि वह बिहारी चौक के पास इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान चलाता है। शनिवार की रात को चोरों ने उसकी दुकान के ताले तोडकर दुकान से 19 हजार रूपए की एक एलईडी, 7 छत के पंखे, 6 जूसर मिक्सर, 15 प्रैस, 2 हैंड बलैंडर व हजारों रूपए का अन्य सामान चुरा लिया। चोरी होने से उसे लगभग 80 हजार रूपए का नुक्सान हुआ है। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भारी रोष है। लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से रात के समय पुलिस गश्त बढाने की मांग की है।