Home जिले के समाचार आग लगने से लगभग 70 एकड में खडे फाने तथा पांच एकड में खडी गेहूं की फसल जलकर हुई राख

आग लगने से लगभग 70 एकड में खडे फाने तथा पांच एकड में खडी गेहूं की फसल जलकर हुई राख

0
आग लगने से लगभग 70 एकड में खडे फाने तथा पांच एकड में खडी गेहूं की फसल जलकर हुई राख

रादौर। रादौर क्षेत्र में रविवार को तेज हवाओं के दौरान रविवार की शाम को बिजली की सप्लाई बहाल होने पर गांव नाचरौन, बकाना, रोडछप्पर, टोपराकलां में आग लग गई। आग लगने से लगभग 70 एकड में खडे फाने व पांच एकड में खडी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार गांव रोडछप्पर में बिजली की तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी के कारण भारतीय किसान यूनियन नेता मनदीप रोडछप्पर के 22 एकड में खडे गेहूं के फाने, 10 एकड का भूस व ट्रैक्टर जलकर नष्ट हो गए। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दो गाडियों मौके पर पहुंची और घंटों की मुशक्कत के बाद आग पर काबु पाया। आग लगने से प्रभावित किसान को लाखों रूपए का नुक्सान हुआ है। उधर गांव बकाना में रविवार की शाम को आग लगने से दो किसानों के 6 एकड में खडे गेहूं के फाने जलकर राख हो गए। वहीं गांव नाचरौन में रविवार की शाम को आग लगने से मौजूदा सरपंच नाचरौन एडवोकेट कर्म सिंह के 4 एकड में खडे व फाने व एक एकड में खडी गेहूं के अलावा लगभग 800 पापुलर के पौधे भी जलकर नष्ट हो गए है। वहीं पूर्व सरपंच नाचरौन अमीसिंह के तीन एकड में खडे फाने भी जलकर नष्ट हो गए है। जिससे उन्हें हजारों रूपए का नुक्सान हुआ है। भाकियू नेता मनदीप रोडछप्पर ने बताया कि उसके खेतों में बिजली की तारे ढीली पडी हुई है। जिस कारण तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी के कारण उसकी 22 एकड फाने व 10 एकड भूस जल गया। वही उसका मैसी ट्रैक्टर भी जल गया। उसे आग लगने से लगभग 7 लाख रूपए का नुक्सान हुआ है। गांव बकाना में अज्ञात कारणों से आग लगने पर बकाना निवासी ओमप्रकाश आहुजा के दो एकड फाने व जगमालसिंह निवासी पलाका के चार एकड में खडे गेहूं के फाने जलकर राख हो गए। प्रभावित किसानों को हजारों रूपए का नुक्सान हुआ है। वहीं गांव टोपराकलां व ईस्माईलपुर में ट्रांस्फार्मर से निकली चिंगारी के कारण किसान हन्नीसिंह की 4 एकड फाने व 2 एकड गेहूं, जहीर खान के 6 एकड फाने, असगर के एक एकड फाने, नरेन्द्र के दो एकड फाने जलकर राख हो गए है।