Home जिले के समाचार अब तक 25,35,000 रूपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में जमा

अब तक 25,35,000 रूपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में जमा

0
अब तक 25,35,000 रूपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में जमा
यमुनानगर। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बहुत बड़ी संख्या में शैक्षणिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़ चढ़ कर मदद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल तक जिला की विभिन्न संस्थाओं ने 25,35,000 रूपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में जमा किए।
उपायुक्त ने बताया कि 4 अप्रैल  तक कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए श्री पंचमुखी हनुमान कलंा समिति गांव ढोका बसातीयांवाला 500000 रूपये, संत निश्चल सिंह मेमोरियल ट्रस्ट 200000 रूपये, लक्ष्मी कैन क्रैशर 200000 रूपये, सनातन धर्म सभा यमुनानगर 111000 रूपये, सोनिया गिल 100000 रूपये, जगदेव कंबोज 21000 रूपये, स्टैंडर्ड ब्रिक कंपनी 10000 रूपये, जमीदारा ब्रिक किल्न 10000 रूपये, गोयल ब्रिक इंडस्ट्रीज 10000 रूपये, एशियन ब्रिक कंपनी10000 रूपये, अंबे ब्रिक्स कंपनी 10000 रूपये, विष्णु स्वरूप शर्मा एंड संस 20000 रूपये, खेड़ा भट्टा कंपनी 10000 रूपये, प्रीतमलाल अग्रवाल एंड कंपनी 10000 रूपये, हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी 500000 रूपये, अशोक कुमार 10000 रूपये, हरप्रीत ब्रिक कंपनी 10000 रूपये, आशीष ब्रिक्स कंपनी 10000 रूपये, विकास ब्रिक्स कंपनी छाबड़ा ट्रेडर्स 10000 रूपये, शिवा ब्रिक्स ट्रेडर्स 10000 रूपये, रामा ब्रिक्स कंपनी 10000 रूपये, संजय ब्रिक्स ट्रेडर्स 10000 रूपये, सुभाष चंद्र रमेश चंद 10000 रूपये, देवराज सोहन सिंह 10000 रूपये, भगवंत राय एंड कंपनी 10000 रूपये, राज राजकुमार सैनी 21000 रूपये, पॉली प्लास्टिक इंडस्ट्री यमुनानगर 500000 रूपये, कमला वर्मा 100000 रूपये, अजय कुमार वालिया ने 30000 रूपये व गुरदेव सिंह सरपंच ग्राम पंचायत सरवन ने 51000 रूपये की राशि का चैक हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में दिया। उपायुक्त ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब का कर्तव्य बनता है कि एक दूसरे की मदद करें।